- बरेली और उत्तराखंड के लिए नहीं चली एक भी बसें
- पैसेंजर्स बस का वेट करने के बाद मायूस हो लौटे घर
BAREILLY:
सेंट्रल गवर्नमेंट के रोड सेफ्टी बिल-ख्0क्ब् के विरोध में परिवहन निगम ने थर्सडे को चक्का जाम कर दिया। स्ट्राइक का सबसे बड़ा असर यूपी और उत्तराखंड के संपर्क मार्ग पर देखने को मिला। इन दोनों ही स्टेट के बीच थर्सडे को एक भी बसों का संचालन नहीं हो सका। बरेली और उत्तराखंड के बीच बसों के नहीं चलने से पैसेंजर्स को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। मजबूरन पैसेंजर्स को बस स्टेशन से ही घर लौटना पड़ा। जिन पैसेंजर्स को इमरजेंसी थी उन्हें विवश होकर प्राइवेट वाहन का सहारा लेकर गंतव्य स्थान पर जाना पड़ा
बरेली और उत्तराखंड के बीच
एक दिवसीय स्ट्राइक का असर बरेली सहित पूरे प्रदेश में देखने को मिला। यदि हम बरेली और उत्तराखंड के बीच चलने वाली बसों की बात करें तो, टोटल क्क्0 बसों का संचालन होता है। इनमें से ब्0 बसें उत्तराखंड की और बाकी 70 बसें बरेली रीजन की शामिल है। स्ट्राइक के चलते सिर्फ बरेली और उत्तराखंड के बीच ही बसों का आवागमन बाधित रहा। बाकी दिल्ली, मथुरा, आगरा और जयपुर सहित अन्य मार्गो पर बसों का संचालन सामान्य दिनों की ही तरह रहा।
क्0 हजार पैसेंजर्स हुए प्रभावित
बरेली और उत्तराखंड की बसों से रोजाना दस हजार पैसेंजर्स जर्नी करते है। ऐसे में बसों के नहीं चलने से पैसेंजर्स को खासा परेशानियां उठानी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि, बसों के नहीं चलने से परिवहन निगम को म् लाख से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है।
स्ट्राइक के चलते उत्तराखंड के लिए बसों का संचालन नहीं हुआ है। बाकी रूट्स के लिए बसों का संचालन सामान्य रहा। यह स्ट्राइक सिर्फ एक दिन के लिए स्ट्राइक थी।
एसके शर्मा, आरएम, परिवहन निगम बरेली