-25 से स्ट्राइक पर रहेंगे गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स
-अनिश्रि्वतकालीन स्ट्राइक से कंज्यूमर्स हो सकते परेशान
BAREILLY: ख्भ् फरवरी के बाद गैस के लिए आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गवर्नमेंट की नीतियों से परेशान बरेली सहित देशभर के एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर जाने की घोषणा की है। सिटी में इंडेन, भारत और एचपी कंपनी के ख्क् एजेंसियों से जुड़े करीब तीन लाख कंज्यूमर्स पर स्ट्राइक का असर देखने को मिल सकता है। कंट्री में क्ख्,म्00 डिस्ट्रीब्यूर्स है जो स्ट्राइक में शामिल होंगे।
क्या है प्रमुख मांग
एजेंसियों की प्रमुख मांग यह है कि देश में रसोई गैस सिलेंडरों की एक ही कीमत होनी चाहिए। सब्सिडी व नॉन सब्सिडी का चक्कर खत्म किया जाना चाहिए। बेवजह ओपेन की जा रही एजेंसियों पर भी रोक लगनी चाहिए। डोमेस्टिक गैस डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की प्रेसीडेंट रंजना सोलंकी ने बताया कि स्ट्राइक के वजह से फ् लाख का बिजनेस डेली प्रभावित होगा। अगर गवर्नमेंट अपनी नीतियों में बदलाव नहीं करती है तो स्ट्राइक जारी रहेगी।