-एसपी सिटी के सामने रेहड़ी-पटरी वालों ने रखी प्रॉब्लम
-अतिक्रमण अभियान के तहत सभी की दुकानों को हटाया गया था
BAREILLY: नावल्टी से कुतुबखाना तक सड़क किनारे लगने वाले फड़, रेहड़ी और पटरी वालों को खदेड़ने के बाद पुलिस के खिलाफ ही विरोध शुरू हो गया है। टयूजडे को बड़ी संख्या में सभी दुकानदार एसपी सिटी ऑफिस में विरोध करने के लिए पहुंचे। उन्होंने एसपी सिटी से कहा कि उनकी दुकानें हटने से उनकी रोजी रोटी पर संकट आ गया है।
कानून का पालन कराना है काम
उन्हें कहीं स्थान दिया जाए जिससे वह अपनी जीविका चला सकें। इस पर एसपी सिटी ने साफ कह दिया कि पुलिस का काम कानून का पालन कराना है। अतिक्रमण हटने से भ्00 लोगों को दिक्कत हुई होगी, लेकिन ख्भ् हजार लोगों को फायदा भी हुआ है। जमीन देने का काम नगर निगम का है। अगर नगर निगम लिखित में दुकानें लगाने के लिए कोई स्थान दे देता है तो उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। उन्होंने सभी से मेयर, नगर आयुक्त और बीडीए सचिव से इस बारे में बात करने की सलाह दी। इस पर सभी दुकानदार वेडनसडे नगर निगम ऑफिस में जाकर अपनी मांग रखने की बात कही है। एसपी सिटी ने एसएचओ कोतवाली को थर्सडे भी बाजार भी हटाने के निर्देश दिए हैं।