- तीन दिनों तक नुक्कड़ नाटकों की धूम के बाद 6 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव का होगा आगाज

- नाटक प्रतियोगिता में यूरोप, ईरान और बांग्लादेश की टीमें देंगी दमदार परफॉर्मेस

<

- तीन दिनों तक नुक्कड़ नाटकों की धूम के बाद म् दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव का होगा आगाज

- नाटक प्रतियोगिता में यूरोप, ईरान और बांग्लादेश की टीमें देंगी दमदार परफॉर्मेस

BAREILLY: BAREILLY: संजय कम्युनिटी हॉल में होने वाले इंटरनेशनल थिएटर फेस्ट के लिए जिला समारोह समिति, आल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी की बैठक हुई। बैठक में समिति पदाधिकारियों ने ख्फ् से ख्भ् जनवरी तक कवि सम्मेलन का आयोजन और नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का निर्णय लिया। पूरा कार्यक्रम 'ग्रीन बरेली क्लीन बरेली के स्मार्ट सिटी और स्मार्ट सिटीजन' पर आधारित होगा। संस्था अध्यक्ष जेसी पालीवाल ने बताया कि इस बार कुल क्ख् सौ कलाकार ख्9 नाटक मंचित करेंगे। बैठक में डॉ। सैय्यद सिराज, रजनीश सक्सेना, मोहम्मद नबी, पवन कालरा, राजीव शर्मा टीटू, बीएस सक्सेना समेत अन्य समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।

यूं रहेगा शेड्यूल

फ्राइडे से महोत्सव का आगाज कचहरी पर नुक्कड़ नाटक 'हम होंगे कामयाब' से शुरू हो गया। मीडिया प्रभारी रजनीश सक्सेना ने बताया कि ख्ब् को मीरा की पैठ और पुराना शहर में नुक्कड़ नाटक 'हम सब एक हैं', ख्भ् को संजय कम्युनिटी हॉल पर भूमि और मंच पूजन होगा। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर कवि सम्मेलन और मुशायरा, ख्म् को कल्चरल डांस और 7 नाटक, ख्7 को लोकनृत्य और 9 नाटक, ख्8 को कल्चरल डांस और 8 नाटक, ख्9 को फोक डांस और विदेशी रंगमंच, फ्0 को अन्तर्राष्ट्रीय सदभावना रंगयात्रा और पुरस्कार वितरण समारोह, फ्क् को पुरस्कार वितरण और ख्भ्वीं अखिल भारतीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता का समापन होगा।

क्भ् राज्य, म् भाषा की होगी परफार्मेस

महोत्सव में देश के कोने कोने से थिएटर परफार्म करने वाली टीमों के अलावा विदेशी टीमें भी अपनी परफार्मेस देंगी। महोत्सव में इस बार देश के क्भ् राज्यों के अलावा यूरोप, ईरान और बांग्लादेश तीन विदेशी टीमें मौजूद रहेंगी। साथ ही म् विविध भाषाओं में प्ले किए जाएंगे। ख्म् और फ्0 जनवरी को रंगयात्रा होगी। जिसमें करीब क्क् सौ कलाकार लोक कला और संस्कृति का परिचय देंगे।