स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के तहत बरेली शहर में चिन्हीकरण का काम पूरा
कंसल्टेंसी एजेंसी ने 3200 वेंडर्स की पहली लिस्ट निगम को सौंपी
हर 6 महीने में वेंडर्स का हेल्थ चेकअप व उनकी स्कि्ल्स ग्रूमिंग का सुझाव
BAREILLY: फेरी-पटरीवालों के लिए शुरू किया गया स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट रोजगार के बाद अब उन्हें सेहत की सौगात भी देने जा रहा है। वेंडर्स एक्ट के तहत आने वाले फेरी-पटरी दुकानदारों को धंधे के लिए तय जगह के साथ ही हेल्थ चेकअप और इलाज का फायदा भी दिया जाएगा। नगर निगम की ओर से अप्वॉइंट की गई कंसल्टेंसी एजेंसी ने शहर में फेरी -पटरी वालों के चिन्हीकरण का काम पूरा कर लिया है। एजेंसी ने अपने पहले फेज की चिन्हीकरण की रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी है, जिसमें एजेंसी की ओर से दिए गए सुझाव को लागू करने पर निगम जल्द फैसला लेगा। जून के पहले हफ्ते में ही टाउन वेंडिंग कमेटी की मीटिंग होनी है। इसके बाद चिन्हित फेरी-पटरी दुकानदारों के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस जून के पहले हफ्ते में शुरू हाेनी है।
हर म् महीने में हेल्थ चेकअप
नगर निगम के लिए शहर में फेरी-पटरी दुकानदारों का चिन्हीकरण करने वाली एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में वेंडर्स के लिए कई सुझाव दिए हैं, जिन्हें नगर निगम से लागू किए जाने की सिफारिश की गई है। रिपोर्ट में रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर्स का हर म् महीने में अनिवार्य तौर पर हेल्थ चेकअप कराए जाने को कहा गया है, जिससे किसी संक्रामक बीमारी की चपेट में आए फेरी-पटरी दुकानदार का इलाज कराया जा सके। मंशा उस वेंडिंग जोन में आने वाले कस्टमर्स को भी संक्रामक रोग से बचाने की भी है, जो बीमार वेंडर्स की वजह से बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
पक्के फर्श व ड्रेनेज की सुविधा
नगर निगम सीमा के दायरे में आने वाले प्रपोज्ड वेंडिंग जोन के फर्श को पक्का बनाए जाने की सिफारिश भी रिपोर्ट में है। इससे वेंडिंग जोन में वेंडर्स के जमीन पर बैठने व दुकान लगाने के लिए अच्छी व्यवस्था हो सकेगी। वहीं पानी के निकासी व ड्रेनेज की सुविधा देने के अलावा जरूरत के हिसाब से कूड़ेदान रखने की भी बात कही गई है। साथ ही हर वेंडिंग जोन से कूड़े का निस्तारण रोजाना किए जाने की सिफारिश है। एजेंसी ने निगम से वेंडिंग जोन में वेंडर्स के लिए टॉयलेट्स और पीने के साफ पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को भी मुहैया कराने को कहा है।
वेंडिंग जोन में रिजवर्ेशन नहीं
शहर में चिन्हित किए जाने वाले वेंडिंग जोन में किसी भी वेंडर या व्यवसायी विशेष के लिए कोई भी जगह रिजर्व नहीं की जाएगी। जोन में पहले आओ, पहले जगह पाओ की तर्ज पर अवेलेबिलिटी रहेगी। साथ ही जोन में हाथठेले पर धंधा करने वाले रजिस्टर्ड वेंडर्स के लिए भी जगह रहेगी। वेंडिंग जोन बनाए जाने के बाद उन्हें लोगों में पॉपुलर बनाए जाने को लेकर भी सुझाव दिए गए हैं। इसके लिए प्रपोज्ड वेंडिंग जोंस का काफी प्रचार प्रसार करने और इन जगहों पर परमानेंट साइन बोर्ड लगाए जाने की सिफारिश निगम को दी गई है।
वेंडर्स को फाइनेंशियल हेल्प
स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के तहत रजिस्टर्ड फेरी-पटरी दुकानदारों को अपने रोजगार को मजबूत करने को जरूरत पड़ने पर फाइनेंशियल हेल्प देने पर भी निगम विचार कर रहा है। फेरी-पटरी दुकानदारों को अपने कारोबार के संचालन में सक्षम बनाने को सेल्फ हेल्प एसोसिएशन की जरूरत होगी। एजेंसी ने निगम को सुझाव दिया है कि वह विभिन्न योजनाओं के तहत फंड जुटाकर एक वेंडर्स निधि स्थापित कर सकता है, जिससे वेंडर्स के सेल्फ हेल्प एसोसिएशन को फाइनेंशियल एड मुहैया करा सके। इसके अलावा रिपोर्ट में वेंडर्स से मिली लाइसेंस फीस का एक हिस्सा उन्हीं पर खर्च किए जाने का सुझाव है, ताकि वेंडर्स को फाइनेंशियल और सोशल नजरिए से मजबूत किया जा सके और इसके लिए वर्कशॉप का आयोजन ि1कया जाए।
फ्क्78 वेंडर्स का हुआ चिन्हीकरण
एजेंसी की ओर से नगर निगम की सीमा में आने वाले फेरी-पटरी दुकानदारों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। एजेंसी ने पहले फेज की रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी है। पहले फेज के चिन्हीकरण में फ्क्78 स्ट्रीट वेंडर्स की लिस्ट तैयार की गई है। इसमें सबसे ज्यादा कुतुबखाने से भ्फ्भ् वेंडर्स को चिन्हित किया गया हैं। वहीं कुतुबखाना की वीकली मार्केट में ख्भ्8 और सिविल लाइंस में ख्भ्क् वेंडर्स चिन्हित किए गए हैं। इसके बाद अगले फेज के चिन्हीकरण की प्रोसेस शुरू होगी। रिपोर्ट में प्रपोज्ड वेंडिंग जोन में नए वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस जारी करने की कार्यवाही निगम की ओर से रेगुलर प्रोसेस के तहत की जाएगी।
शहर में चिन्हित स्ट्रीट वेंडर्स
एरिया स्ट्रीट वेंडर्स की संख्या
सिविल लाइंस ख्भ्क्
नैनीताल रोड ख्ख्फ्
किला बरेली फ्फ्0
सुभाषनगर क्ब्0
सैटेलाइट गीता पैलेस फ्क्0
डेलापीर शहामतगंज ख्08
काली बाड़ी फ्क्
चौपुला क्म्भ्
एलन क्लब क्भ्म्
कुतुबखाना भ्फ्भ्
कुतुबखाना वीकली बाजार ख्भ्8
शहामतगंज सब्जी मंडी भ्ख्
शहामतगंज फल मंडी 9ख्
नेकपुर फ्8
मढ़ीनाथ फ्8
रोडवेज फ्क्
कोहाड़ापीर से कुदेशिया फाटक क्9फ्
कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से डेलापीर तिराहा क्ख्7
कंस्लटेंट एजेंसी ने शहर में वेंडर्स का चिन्हीकरण पूरा कर लिया है। पहले फेज के चिन्हीकरण के बाद लाइसेंसीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। टाउन वेंडिंग कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें एजेंसी के सुझावों को लागू करने समेत कई मसौदों पर मंजूरी दी जानी है।
- उमेश प्रताप सिंह, नगर आयुक्त