बरेली(ब्यूरो)। फाइनेंशियल ईयर समाप्त होने में 17 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी विभाग अपने-अपने टारगेट को अचीव करने पर जोर दे रहे हैैं। शहर में घर-घर तक गैस सप्लाई की सुविधा देने वाले सीयूजीएल के लिए भी लक्ष्य पूर्ति करना चुनौती बनी हुई है। जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। कंपनी को &1 मार्च तक छह करोड़ रुपए का टारगेट अचीव करना है, लेकिन बकाया न मिलने के कारण अब तक मात्र डेढ़ करोड़ रुपए की वसूली ही हो पाई है।

तीन हजार से अधिक हैैं डिफाल्टर
जिले में सीयूजीएल के करीब 42 हजार घरेलू कनेक्शन हैैं, इसमें से तीन हजार कनेक्शन होल्डर डिफाल्टर की श्रेणी में है। जोकि सीयूजीएल को लंबे समय से बकाया नहीं दे रहे हैैं। ऐसे लोगों को कंपनी द्वारा कई बार वॉर्निंग दी जा चुकी है। इसके बाद भी भुगतान न करने वालों पर कंपनी द्वारा सख्ती करते हुए कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में कंपनी ने &50 लोगों के कनेक्शन काटे हैैं, जिसके बाद इनमें से कई लोगों ने बकाया चुका कर कनेक्शन दोबारा से लिया है।

वसूली के लक्ष्य से बहुत दूर
सीयूजीएल का तीन हजार से अधिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर करीब 10 करोड़ रुपए बकाया है। वहीं इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य छह करोड़ रुपए के सापेक्ष कंपनी मात्र डेढ़ करोड़ वसूली कर चुकी है। अब 17 दिनों में टारगेट अचीव करने के लिए टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैैं।

कमर्शियल उपभोक्ता कर रहे भुगतान
सीयूजीएल के अधिकारियों का मानना है कि शहर में घरेलू कनेक्शन की अपेक्षा कमर्शियल कनेक्शन की संख्या भले ही कम हो, लेकिन उनका भुगतान समय पर आता है। अधिक कनेक्शन होने के कारण घरेलू उपभोक्ताओं में बकाएदारों की संख्या अधिक है।

हो रहा विस्तार
पीएनजी की सर्विस अब शहर के अधिकांश हिस्सों तक पहुंच गई है। वर्तमान में शहर के 42 हजार घरों के किचन में इसी नेचुरल गैस से चूल्हा जल रहा है। इस गैस ने एक तरफ जहां लोगों को एलपीजी की शॉर्टेज की समस्या से निजात दिलाई है वहीं शहर के एनवायरमेंट में पॉल्यूशन को भी काफी हद तक कंट्रोल किया है। शहर में सीएनजी सप्लाई की सर्विस देने वाली कंपनी का फरीदपुर तक विस्तार हो चुका है। वहीं इंटरनेशनल सिटी तक जल्द ही सप्लाई देने की योजना है, इसके साथ ही अगले वित्तीय वर्ष में अन्य क्षेत्रों में भी सप्लाई का विस्तार किया जा सकता है।

इन एरिया में अधिक बकाएदार
सिविल लाइन
दुर्गा नगर
मुंशी नगर
अवास विकास
रामपुर गार्डन
आनंद विहार
ट्यूलिप ग्रांड
संजय नगर

वर्जन
शहर में घरेलू कनेक्शन धारकों में तीन हजार से अधिक डिफाल्टर हैैं, जिन पर करोडों़ रुपए बकाया हैैं। वसूली के लिए लगातार टीमें काम कर रही है। बकाया न देने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है।
जितेंद्र कुमार, जीएम, सीयूजीएल