एसोसिएट प्रोफेसर के घर चोरों ने किया हाथ साफ
बेटे की तबियत खराब होने पर गए थे पास के हॉस्पिटल
BAREILLY: सिटी के एक एसोसिएट प्रोफेसर के बेटे की बीमारी का फायदा शातिर क्रिमिनल्स ने उठा लिया। बेटे की तबियत अचानक खराब होने पर वह उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंच गए। उसी वक्त पीछे से चोरों ने आकर उनके घर से हजारों की नकदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात मंडे की रात प्रेमनगर थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर कॉलोनी में हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वापस लौटे तो उड़ गए होश
राहुल रस्तोगी, सी ब्लॉक राजेंद्र नगर में रहते हैं। वह शाहजहांपुर रोड स्थित इंवर्टिस यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। मंडे रात को अचानक उनके बेटे तारुन्य की तबियत खराब हो गई। वह और उनके फैमिली मेंबर्स उसे पास के ही प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। सुबह करीब भ् बजे जब वह घर वापस पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा था। चोर उनके घर से ब्0 हजार रुपये नकद व करीब चार लाख की ज्वेलरी ले गए हैं।