बरेली(ब्यूरो)। शहर के पार्कों व चौराहों की शोभा बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्क्रेप से तमाम तरह की आकर्षक आकृतियां लगाई जा रही है। इसी क्रम में सर्किट हाउस चौराहा पर फिश एक्वेरियम, बरेली कॉलेज चौराहे पर मोर लगाने के बाद गांधी उद्यान गेट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्थापित की जा रही है। फिलहाल यह अंतिम चरण में है।
स्क्रैप से तैयार आकृति
नगर निगम के गोदाम में स्क्रैप की भरमार है, यहां वाहनों के यूज्ड टायर, टीन, पोल, पाइप आदि प्रोडक्ट पड़े हुए थे, जोकि लंबे समय से पड़े हुए धूल फांक रहे थें। जंग लगे लोहे के इन मैटेरियल से आकर्षक आकृतियां तैयार की गई हैैं। इन्हें दिल्ली व बिहार के कारीगरों ने तैयार किया है। इसे स्वच्छ भारत मिशन के तहत वेस्ट टू वंडर नाम दिया गया है।
बापू का इंतजार
शहर के सबसे बड़े पार्क यानि गांधी उद्यान में स्क्रेप से बनी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति पार्क एंट्रेंस पर लगाई जा रही है। स्क्रेप से त्रिशूल भी तैयार किया गया है, इस में बेस में पोल लगाया गया है और ऊपर स्क्रैप को मोडक़र त्रिशूल की आकार दिया गया है। वहीं अब तक सर्किट हाउस चौराहे, बरेली कॉलेज चौराहे व अन्य स्थानों पर आकृतियों को स्थापित कर दिया गया है।
आकर्षित कर रहा फिश एक्वेरियम
स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्क्रैप से मोर, सेल्फी प्वाइंट, फोटो फ्रेम, फिश एक्योरियम, राष्ट्रपिता की आकृति तैयार की गई है। इन में पुराने टायरों के माध्यम से मछली का आकार दिया जाएगा। साथ ही पुरानी टीन की चादर पर पानी की लहरों की आकृति उकेरी गई है। वहीं टीन की चादर व अन्य स्क्रैप की सहायता से मोर व महात्मा गांधी की प्रतिमा तैयार की गई है।
एंटी कोरोजन पेंट से नहीं लगेगी जंग
स्कैप से बने इन डिजाइन्स में जंग न लगे इसको ध्यान में रखते हुए इन पर एंटी कोरोजन पेंट की एक लेयर चढ़ाई गई है। चौराहों पर लगाई जा रहीं ये आकृतियां पब्लिक का ध्यान तो खींच ही रही हैैं, साथ ही स्क्रैप का यूज कर के शहर को सुंदरता में चार चांद भी लगा रही हैैं। इस तरह ही स्क्रैप से आकृतियां अन्य शहरों के चौराहों और पार्क में स्थापित की गई हैैं।