-राज्य स्तरीय कॉम्पिटीशन में दूर-दराज से आए खिलाडि़यों ने लिया भाग

-विनर्स को प्राइज देकर किया गया सम्मानित

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

सोबतीज पब्लिक स्कूल में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कॉम्पिटीशन में दूसरे दिन भी खिलाडि़यों का जलवा जारी रहा। खिलाडि़यों ने अपने हुनर से प्रतिद्वंद्वियों को परास्त किया। वहीं विनर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया गया। प्राइज पाकर विनर्स के चेहरे खिल उठे।

दूर-दराज से आए खिलाडि़यों ने लिया भाग

बरेली जिला ताइक्वांडो संघ के बैनर तले सोबतीज पब्लिक स्कूल में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय 25वीं नॉर्थ जोन ताइक्वांडो कॉम्पिटीशन के दूसरे दिन दूर-दराज से आए खिलाडि़यों ने अपना हुनर दिखाया। जीत के लिए खिलाडि़यों ने पसीना बहाया। निर्णायक की भूमिका मनीषा सिंह, अमृता वर्मा, शलभ अग्रवाल, मानसी, रेनू, शिवानी, लता, श्वेता ने निभाई।

वहीं कानपुर से आए ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन रोहित सक्सेना, यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, पंकज शर्मा, मो। जरीन कुरैशी ने विनर्स खिलाडि़यों को पदक दिया। कॉम्पिटीशन का संचालन बरेली जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अंजली भाटिया ने किया।

यह रहे विनर्स

बालिका वर्ग में

ग्रुप (किग्रा)-विनर्स-पदक

12-16-डौली-स्वर्ण पदक

18-20-वैष्णवी-स्वर्ण पदक

24-26-कशिश दूबे-स्वर्ण पदक

29-32-कृष्णा गुप्ता-स्वर्ण पदक

32-35-रिया कुमारी-स्वर्ण पदक

35-38-खुशी त्यागी-स्वर्ण पदक

38-41-कीर्ति गंगवार-स्वर्ण पदक

41-47-सुषमा यादव-स्वर्ण पदक

47 से ऊपर-नेहा-स्वर्ण पदक

पूमसे बालिका वर्ग

प्रथम पूमसे-तारिनी सिंह स्वर्ण पदक, द्वितीय पूमसे-काव्या स्वर्ण पदक, तृतीय पूमसे-अनन्या शाक्य स्वर्ण पदक।

सब जूनियर बालक वर्ग

ग्रुप (किग्रा)-विनर्स-पदक

14-18-प्रशांत-स्वर्ण पदक

18-21-प्रणव-स्वर्ण पदक

21-23-विशाल शर्मा-स्वर्ण पदक

23-25-अर्पिता-स्वर्ण पदक

25-27-मृत्युंजय-स्वर्ण पदक

27-29-सक्षम अग्रवाल-स्वर्ण पदक

29-32-हर्ष-स्वर्ण पदक

32-35-नीरज कुमार-स्वर्ण पदक

38-41-प्रारब्ध परिहार-स्वर्ण पदक

41-44-रिदम-स्वर्ण पदक

50 किलो से ऊपर-अर्पित गंगवार-स्वर्ण पदक

पूमसे प्रतियोगिता

पहला पूमसे-कुशाग्र यादव-स्वर्ण पदक, दूसरा पूमसे-आर्यमान सिंह-स्वर्ण पदक, तीसरा पूमसे-मंयक-स्वर्ण पदक, चौथा पूमसे-वैभव-स्वर्ण पदक, पांचवां पूमसे-सक्षम-स्वर्ण पदक, सातवां पूमसे-अक्षय मिश्रा-स्वर्ण पदक, आठवां पूमसे-गोपाल सिंह-स्वर्ण पदक।