BAREILLY: बरेली लोकसभा सीट के लिए सियासी लड़ाकों ने पूरी तरह से ताल ठोंक दी है। विरोधी को चौखाने चित करने के लिए हर दांव आजमाया जाने लगा है। एकदूसरे पर तीखे शब्द बाण से हमला हो या फिर विरोधियों के घरों में सेंध लगाने की कोशिशें अपने चरम पर है। असल में नॉमिनेशन प्रोसेज कंप्लीट होने के बाद चुनावी हवा का रुख अपने पक्ष में मोड़ने के लिए शह और मात का खेल भी तेज हो गया है। ऐसे में वोटर्स के दिल पर छाप छोड़ने के लिए कैंडीडेट्स अपने पार्टी के स्टार प्रचारकों पर भी नजर टिका दी है। अप्रैल का आगाज होते ही बरेली सीट पर जमकर दिखेगा स्टार वार।
नमो की डिमांड सबसे अधिक
कैंडीडेट भी स्टार प्रचारकों को जुटाने की जुगत में लग गए हैं। बरेली लोकसभा सीट पर एक बार फिर दावेदारी ठोंक रहे संतोष गंगवार के लिए माहौल बनाने बीजेपी के पीएम कैंडीडेट नरेन्द्र मोदी और फॉर्मर सीएम कल्याण सिंह भी आने वाले हैं। मोदी की रैली की तैयारी भी स्टार्ट हो गई है। प्रपोजल के अनुसार, एक अप्रैल को मोदी आएंगे। पार्टी के लोकल लीडर्स ने हाईकमान को भेजी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नमो का नाम सबसे ऊपर रखा है। कल्याण सिंह और भाजपा उपाध्यक्ष स्मृति ईरानी भी बरेली में भाजपा कैंडीडेट के प्रचार के लिए आने वाले हैं। फिलहाल इन दोनों के आने की फाइनल डेट जारी नहीं हो पाई है।
मुलायम और अखिलेश ही 'स्टार'
लोकसभा इलेक्शन में अपनी जीत पक्की करने के लिए सपा भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बरेली के सपा कैंडीडेट अपने वोटर्स को लुभाने के लिए स्टार प्रचारकों की रैली करा रहे हैं। सपा से बरेली के सचिव व प्रवक्ता रविंद्र यादव ने बताया कि बरेली में प्रचार के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर सीएम अखिलेश यादव व पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव रहेंगे। दोनों भ् अप्रैल को बरेली डिस्ट्रिक्ट में दो रैलियां करेंगे। आंवला लोकसभा के लिए रैली फरीदपुर विधानसभा में सुबह क्क् बजे होगी। वहीं बरेली लोकसभा के लिए रैली शाम चार बजे सिटी में आजाद इंटर कालेज में होगी। डिंपल यादव को भी प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन अभी इसकी अनुमति आलाकमान से नहीं मिली है।
मायावती की रैली क्क् अप्रैल को
बसपा के लिए पूर्व सीएम बहनजी मायावती से बड़ा कोई स्टार प्रचारक नहीं है। मायावती की रैली क्क् अप्रैल को देवचरा में प्रस्तावित है। यहां की रैली से वे बरेली, आंवला, बदायूं और पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए अपने विरोधियों को ललकारेंगी। इसके लिए संगठन की तरफ से वृहद रूप से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी की भी रैली ऑर्गनाइज की जाएगी, लेकिन अभी उसकी डेट फिक्स नहीं की गई है। वैसे तो मायावती की रैली में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे, लेकिन उनके बाद पार्टी के दूसरे नेताओं द्वारा रैली कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम किया जाएगा।
राहुल गांधी पर टिकी है लजर
कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद ही कैंपेनिंग के लिए स्टार प्रचारकों की डिमांड की जाएगी। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा राहुल गांधी या फिर सोनिया के नाम की है। पार्टी के सोर्सेज राहुल के कैंपेनिंग पर ज्यादा श्योर है। उनका मानना है कि राहुल रोड शो के लिए बरेली आ सकते हैं। उनके आने से जहां कार्यकर्ताओं के मनोबल में और इजाफा होगा वहीं यूथ वोटर्स को अपनी ओर खींचने में और मदद मिलेगी। पार्टी ने अभी तक टेंटेटिव शेड्यूल भी तैयार नहीं किया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि अप्रैल का फर्स्ट व सेकेंड वीक में पार्टी के बड़े नेताओं की रैलियां होंगी।
केजरीवाल करेंगे रोड शो
स्टार प्रचारकों में आप के केजरीवाल ने भी कोई कम ख्याती नहीं पाई है। भाजपा के पीएम कैंडीडेट नरेंद्र मोदी के विरुद्ध ताल ठोंक कर तो वे सुर्खियों में और आ गए हैं। उनका भी दौरा बरेली में प्रस्तावित है। लेकिन अभी डेट फिक्स नहीं की गई है। अप्रैल के सेकेंड वीक में उनके रोड शो और रैली करन की संभावना है। जहां केजरीवाल होते हैं वहां उनकी पूरी टीम होती है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की मानें तो उनके साथ मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे दिग्गज भी रहेंगे और विरोधियों के समक्ष हुंकार भरेंगे।