ई-प्रिजन के तहत कैदियों की होगी ई-मुलाकात
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट जेल में ई-प्रिजन के तहत बंदियों का डाटा कंप्यूटराइज्ड होने के साथ ही सेंट्रल जेल में भी डाटा इंट्री का वर्क शुरू हो गया है। जेल में बायो मैट्रिक मशीन के साथ फोटो मशीन भी लग गई है। आने वाले दिनों में कैदियों के परिजनों की मुलाकात भी कंप्यूटराइज्ड हाे जाएगी।
म्0 कैदियों का डाटा फीड
ई-प्रिजन के तहत यूपी की सभी जेलों को कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है। सबसे पहले इसकी शुरुआत बरेली की डिस्ट्रिक्ट जेल से हुई। बरेली जेल में बंदियों से परिजनों की ई-मुलाकात होती है। इसी प्रोसेस को सेंट्रल जेल में भी लागू किया जा रहा है। इसके तहत सबसे पहले कैदियों का डाटा इंट्री का वर्क किया जा रहा है। इसके तहत बायोमैट्रिक मशीन में सभी बंदियों के फिंगर प्रिंट के साथ-साथ कंप्यूटर में में डाटा इंट्री की जा रही है। इसके अलावा उनके कंप्यूटर से फोटो भी खींचे जा रहे हैं। ख्ब्00 कैदियों में से करीब म्0 कैदियों का डाटा फीड हो चुका है। सभी कैदियों का डाटा फीड होने के बाद ई-मुलाकात सिस्टम लागू कर दिया जाएगा।
कैदियों का बायोमैट्रिक डाटा फीड का काम शुरू हो गया है। जल्द ही ई-मुलाकात भी शुरू कर दी जाएगी।
एके राय, अधीक्षक सेंट्रल जेल