मेरा नाम सिमरन परचानी है और मैं शहर के सिंधु नगर में रहती हूं। मैंने एमजेएमसी नोयडा के एक कॉलेज से किया है। मैं मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना चाहती हूं इसीलिए मैंने एमजेएमसी किया है। हालांकि मेरे फादर बिजनेसमैन हैं, मां हाउसवाइफ हैं, इस वर्ष शुरूआत में कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हो गया। दिल्ली में काफी संक्रमण शुरूआत में ही फैलने लगा तो वहां कॉलेज सभी बंद हो गए तो हम कोर्स पूरा कर घर आ गए, लेकिन कुछ काम नहीं था उस समय पूरा टाइम खाली और घर बोरिंग हो रही थी। इसी बीच मेरे मन में आया कि कुछ करुं जिससे अर्निंग भी शुरू हो जाए और टाइम भी बीत जाए। मुझे हैंड मेड आइटम बनाने का बचपन से ही शौक था, इसीलिए मैंने गिफ्ट, हैंपर्स और गिफ्ट पैक छोटे और बड़े बनाने शुरू कर दिए।
शुरूआत में हुई प्रॉब्लम
बात लॉकडाउन की थी, उस समय अगस्त में पूरी मार्केट बंद थी, उस समय भी मैंने घर पर कई तरह के गिफ्ट आइटम बनाकर लोगों को दिए, जिसे लोगों ने पंसद भी किया। फिर मुझे लगा कि लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और सभी को पसंद भी आ रहे हैं तो मुझे लगा कि क्यों न इसे सेलिंग परपज से शुरूआत की जाए। इसीलिए मैंने शुरूआत घर पर ही गिफ्ट पैक, क्रेव बुक, बर्थडे कार्ड्स, गिफ्ट टोकरी और हैंपर्स बनाने शुरू किए। शुरूआत में तो कस्टमर्स कम ही थे। जो परिचित थे वही पूछते थे लेकिन मेरे क्वालिटी वाले जो भी कस्टमर्स गिफ्ट लेकर जाते थे। वह फिर से जरूरत पर आते थे, क्योंकि मैंने क्वालिटी से समझौता नहीं किया। मैं अब एक डिजिटल मार्केट कंपनी में इंटर्न कर रही हैं, तो दूसरी तरफ घर से ही मैंने गिफ्ट हैंपर्स और गिफ्ट पैक का काम शुरू कर दिया।
बचपन से था शौक
बचपन से मुझे अपने दोस्तों को हाथ से बने गिफ्ट देना पंसद था, इसमें ड्राइंग हो या कुछ और गिफ्ट हो। लोग मेरे गिफ्ट पंसद करते थे। लॉकडाउन में ड्राइंग आदि किया जिसे भी सभी ने पंसद किया। इसीलिए मैंने सोचा कि जब मेरे गिफ्ट को लोग पसंद करते हैं, तो सेलिंग परपज से भी शुरू किया जाए। इसीलिए मैंने बिजनेस की शुरूआत की अच्छा रिस्पांस भी मिला, अब मैं डेली के बेसेस पर चीजें और बढ़ रही हूं। कस्टमर्स को असानी से मेरे डिजायन किए गिफ्ट पैक और हैंपर मिल सके इसके लिए मैंने अपना ब्रांड हैंड मेड गिफ्ट विद लव बनाकर इंस्ट्राग्राम पेज को माध्यम बनाकर बिजनेस शुरू कर दिया।
फैमिली का मिला सपोर्ट
शुरूआत में जब बिजनेस शुरू किया तो मुझे लगा कि मुझे यह काम पहले करना चाहिए क्योंकि मैं लेट हो गई। मुझे मेरे बिजनेस में पेरेंट्स, बहन और फ्रेंडस का भी साथ मिला। वह कुछ नया करने में भी हेल्प करते हैं। अब मेरी अगर कहीं जॉब भी लग जाती है तो भी मैं अपना बिजनेस बंद नहीं करुंगी क्योंकि जॉब के साथ बिजी हो जाउंगी तो ऑर्डर जरूरी समय को देखते हुए कम लूंगी लेकिन जॉब के साथ इस बिजनेस को करुंगी जरूर। क्योंकि एक्सर्टा इनकम के साथ यह मेरा शौक भी है और अब मेरी बिजनेस भी। कोई भी मेरे इंस्टाग्राम पेज से डिजायन देख कर ऑर्डर कर सकता है, इसके साथ कोई गिफ्ट आपकी मर्जी से उसमें कुछ नया भी करवा सकते हैं।