बस में कैमरे ही कैमरे
राहुल गांधी की बस भी हाईटेक थी। बस भी आधुनिक युग की टेक्नोलॉजी से कदम से कदम मिलाकर चल रही थी। बस से भी राहुल के काफिले पर पूरी नजर रखी जा रही थी। बस में चारों तरफ कैमरे लगे हुए थे। इन कैमरे द्वारा ड्राइवर की सीट पर लगी बड़ी स्क्रीन से वे अपने काफिले पर पल-पल नजरें रखे हुए थे। कभी बस से बाहर झांक कर हाथ हिलाते तो कभी अन्दर से ही।
रथ पर हुई सवार
राहुल के रूट को बार-बार बदला गया। इसकी वजह से कई समर्थक राहुल की बांट जोहते रह गए। ट्रैफिक बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कांग्रेस सांसद प्रवीन सिंह ऐरन राहुल के काफिले में शामिल होने के मौके से चूक गए लेकिन उनकी पत्नी और कैंट कैंडिडेट सुप्रिया ऐरन को राहुल गांधी के रथ पर सवार होने का मौका जरूर मिल गया। राहुल गांधी के रोड शो के दौरान बीजेपी के कैंट कैंडिडेट राजेश अग्रवाल के घर के पास काले झंडे भी दिखाने का प्रयास किया गया। इसके चलते कोतवाली पुलिस से लोगों की झड़प भी हुई लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।
युवक हुआ इंजर्ड
काफिले के चपेट में आ जाने से विकास भवन के पास एक कांग्रेस कार्यकर्ता इंजर्ड हो गया। उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। राहुल गांधी का काफिला गुजर रहा था तभी दो बाइक आपस में टकरा गईं और युवक इंजर्ड हो गया।
जेब कटी
किला के मोहल्ला जखीरा निवासी शादाब की जेब एक युवक ने काट ली। पता लगने पर उन्होंने तुरंत जेबकतरे को पकड़ लिया।
अगर सत्ता में बीजेपी आई तो यूपी में रामराज्य बनेगा। बीजेपी की सरकार में गुंडई नहीं होगी और किसानों को फायदा होगा। हमारी सरकार में चाकू से गुंडई नहीं बल्कि डॉक्टर्स ऑपरेशन करके जिंदगी को बचाने का काम करेंगे।
- उमा भारती, भाजपा
(ट्यूजडे को बीजेपी नेता उमा भारती ने शहर कैंडिडेट डॉ। अरूण कुमार के सपोर्ट में जनसभा की। इस मौके पर उमा भारती ने मीरगंज, सीबीगंज और शहर की जनसभाओं को संबोधित किया.)
मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने दलितों के लिए क्या किया? दलितों की बेटियों के साथ बलात्कार की 19 सौ घटनाएं हुईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बलात्कार तो हमारी सरकार में भी हुए थे लेकिन इतने नहीं। हमने बलात्कारियों को जेल भेजा । बीएसपी के शासन में तो इसके विधायक ही बलात्कारी हैं.
- मुलायम सिंह यादव, सपा
(सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ट्यूजडे को शहर कैंडिडेट डॉ। अनिल शर्मा के सपोर्ट में जनसम्पर्क किया। यह जनसभा बिशप मंडल इंटर कॉलेज में ऑर्गनाइज हुई.)
पूर्ववर्ती सरकारों में गरीब भूखे रह गए। बीजेपी धोखेबाज और कांग्रेस को गरीबी के लिए जिम्मेदार है। अगर हमारी सरकार आई तो सभी लोगोंं का ध्यान रखा जाएगा।
- कल्याण सिंह,जनक्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी)
(ट्यूजडे को कल्याण सिंह ने आंवला में बिथरी चैनपुर से कैंडिडेट तेजा गुर्जर के सपोर्ट में जनसम्पर्क किया.)