-एसपी सिटी के पास झूठी एफआईआर लिखने की शिकायत लेकर पहुंचे
-एसपी सिटी ने केस की जांच के बाद उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
<-एसपी सिटी के पास झूठी एफआईआर लिखने की शिकायत लेकर पहुंचे
-एसपी सिटी ने केस की जांच के बाद उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
BAREILLY: BAREILLY: कोतवाली में व्यापारियों के खिलाफ जब एफआईआर दर्ज हुए तो सभी व्यापारी संगठन इकट्ठा हो गए। वेडनसडे को सभी एसपी सिटी के पास पहुंच गए और मुकदमें को खत्म करने की मांग की। एसपी सिटी ने व्यापारियों को केस की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बुजुर्ग महिला ने दर्ज कराया मुकदमा
ट्यूजडे नाइट सीताराम कूचा निवासी वीना गुप्ता ने कोतवाली में व्यापारी सचिन अरोड़ा व जितेंद्र अरोड़ा पर धोखाधड़ी कर दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि दोनों व्यापारी अपने साथी व्यापारी शोभित सक्सेना, रामौतार गंगवार, धर्मपाल सिंह व जयपाल पटेल के साथ में उनके बेटे के डॉक्टर अनुज गुप्ता के घर पहुंचे और बेटे और पोतों को जान से मारने की धमकी दी। मुकदमा एसएसपी के आदेश पर दर्ज किया गया। एफआईआर के पहले दोनों पक्षों का समझौता हो गया था।
दुकान के ताले तोड़ने की बात पाई सही
समझौते के बाद एफआईआर दर्ज होने पर व्यापारी नाराज हो गए। करीब भ्0-म्0 व्यापारी इकट्ठा होकर एसपी सिटी के पास शिकायत लेकर पहुंचे और झूठा मुकदमा लिखाने का आरोप लगाया। इस दौरान वे व्यापारी भी पहुंचे गए जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। उन्होंने भी एसपी सिटी के सामने अपनी बात रखने लगे, जिस पर एसपी सिटी ने उन्हें पीछे जाने के लिए कहा और संगठन के पदाधिकारियों से अपनी बात रखने के लिए कहा। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि व्यापारी ने जबरन दुकान के ताले तोड़े थे । लेकिन घर में घुसकर जान से मारने की धमकी की जांच की जा रही है।