- ओवरलोड वाहनों को लेकर ट्रांसपोर्टर ने किया हंगामा

- हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

BAREILLY:

ओवर लोडिंग की समस्या को लेकर थर्सडे को दॅ बरेली ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट डम्प डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन और पश्चिम यूपी ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने आरटीओ ऑफिस पर जमकर हंगामा काटा। पूर्व सूचना के बाद भी अधिकारियों के मौके पर न मिलने के चलते हंगामा कर रहे लोगों ने रोड जाम कर दिया। इसके चलते विभाग के कैंपस से बाहर आने-जाने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया। ट्रांसपोटर्स अपनी मांगों को लेकर घंटों हंगामा करते रहे। हंगामे की सूचन पाकर मौके पर तुरंत स्थानीय पुलिस पहुंच गयी। इसके बाद भी ट्रांसपोर्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। बाद में एआरटीओ उमाशंकर और परेश यादव के अभियान चलाने के आश्वासन पर ट्रांसपोटर्स शांत हुए।

पैसा लेने का आरोप

दॅ बरेली ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट डम्प डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शोभित सक्सेना का कहना था कि, आरटीओ विभाग ओवरलोड वाहनों को टोकन सिस्टम से रोड पर चलवा रहा है। हादसे को दावत दे रहे ओवरलोड वाहनों से फ्भ्00-फ्भ्00 रुपए लिए जा रहे हैं। जबकि पूर्व कमिश्नर ने ओवरलोड वाहनों के साथ सख्ती से पेश आने के निर्देश आरटीओ विभाग को दिए थे। अमजद सलीम ने बताया कि, बरेली में करीब दो हजार वाहन हैं, जिनसे 70 लाख हर महीने विभाग उगाही कर रहा है। यदि, हमारी बातों को नजर अंदाज किया जाता है तो हम लोग डीएम से मिलेंगे। उसके बाद सभी ट्रांसपोटर्स चक्का जाम करेंगे। इस मौके पर सलमान वेग, संदीप गुप्ता, अभिषेक पाठक, रिजवान, धर्मपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।