- जिला विकास कार्यालय में स्वीकृत 46 पदों में विभिन्न सेक्शन में 20 पद रिक्त
- काम के अनुपात में कर्मचारी कम, बावजूद इसके साहब कर रहे स्थानांतरण
BAREILLY: विकास भवन के जिला विकास कार्यालय में रिक्त पद होते हुए भी विभाग के क्0 कर्मचारियों का ट्रांसफर खंड कार्यालयों में कर दिया गया। कर्मचारियों का ट्रांसफर शासनादेश के विपरीत किया जा रहा है। इससे नाराज कर्मचारियों ने जिला विकास अधिकारी से शासनादेश के अनुरूप एवं उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
सीडीओ की ओर से जारी लेटर
सीडीओ की ओर से जारी ट्रांसफर लेटर में विभाग में काम के अनुपात में कर्मचारी ज्यादा होने के बाबत कर्मचारियों के ट्रांसफर की बात लिखी है। साथ ही ब्लॉक स्तर पर चल रही विभिन्न ग्रामीण योजनाओं के संचालन में को सुचारू रूप से कराने के लिए कर्मचारियों को विभिन्न ब्लॉकों में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न पदों पर तैनात म् महिला कर्मचारी और ब् पुरुष कर्मचारियों समेत क्0 लोगों का ट्रांसफर ि1कया है।
क्9 पद रिक्त, फिर कर्मचारी ज्यादा कैसे
सीडीओ की ओर से तैयार लिस्ट खामियों से भरी है। ट्रांसफर लेटर और विभाग में स्वीकृत पदों का आपस में कोई समानता नहीं है। विभाग में शासनादेश के तहत ब्म् पद स्वीकृत हैं, जबकि इसमें ख्0 पद रिक्त हैं।
ट्रांसफर और पोस्टिंग की लिस्ट
सीडीओ की ट्रांसफर लिस्ट में प्रधान सहायक अतुल सक्सेना को विकास खंड फरीदपुर से, वरिष्ठ सहायक सीताराम को रामनगर से, वरिष्ठ सहायक जैनेंद्र शर्मा को बहेड़ी , सहायक लेखाकार विनोद मिश्रा को फरीदपुर, उर्दु अनुवादक वरिष्ठ सहायक शबाना बी को क्यारा , वरिष्ठ सहायक रूचि सक्सेना को भोजीपुरा, वरिष्ठ सहायक चंद्रमुखी को फतेहगंज, वरिष्ठ सहायक लता सक्सेना को नवाबगंज, वरिष्ठ सहायक हैना विल्सन को क्यारा और वरिष्ठ सहायक बीना सक्सेना को मीरगंज में तैनात किया है।
सभी ब्लॉक में पदों पर तैनात हैं कर्मचारी
सीडीओ की ओर से किए गए ट्रांसफर से नाराज कर्मचारियों ने मिनिस्टीरियल एसोसिएशन से मदद मांगी। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसोसिएशन ने विकास खंडों में तैनात और रिक्त पदों की लिस्ट तैयार की। एसोसिएशन ने सीडीओ से ट्रंासफर को कैंसिल करने और कर्मचारियों की तैनाती किए जाने की मांग की है।
ग्रामीण योजनाओं के संचालन में कर्मचारियों की कमी के चलते विभाग से कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर किए गए कर्मचारी प्रत्यावेदन लेकर आएंगे तो पुनर्विचार किया जाएगा।
शिव सहाय अवस्थी, जिला विकास अधिकारी
जिला स्तर से जो पद स्वीकृत हैं, उसी के अनुरूप कर्मचारी विभाग में तैनात हैं। लिस्ट में दर्ज विकास खंडों के सभी पदों पर तैनाती है। कर्मचारियों को जिला स्तर ही रखा जाए और नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
जौहर लाल, अध्यक्ष, ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन