- एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक व सीओ ट्रैफिक से मांगा जवाब

BAREILLY: ड्यूटी ठीक से न कर वसूली करने वाले पुलिसकर्मी जेल जाएंगे। एसएसपी ने वायरलेस सेट पर सख्त लहजे में ये आदेश जारी किया है। वहीं एसएसपी ने आई नेक्स्ट में छपी खबर के मामले में एसपी ट्रैफिक व सीओ ट्रैफिक से जवाब मांग लिया है। मामले की जांच कराने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर वो दोषी पाए गए तो उन्हें जेल भी भेजा जाएगा। एसएसपी का कहना है कि कड़ी कार्रवाई के बाद ही वसूली पर लगाम लगाई जा सकेगी।

आईनेक्स्ट में छपी थी खबर

आई नेक्स्ट में रात में वाहन चालकों की मनमानी और दिन में ट्रैफिक पुलिस की वसूली की खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने मामले को गंभीरता से लिया है और सीओ ट्रैफिक से तुंरत जवाब मांग लिया। उन्होंने एसपी ट्रैफिक से भी जवाब मांगा है। सीओ से वसूली करने वाले सिपाहियों की पूरी रिपोर्ट मांगी है। एसएसपी का कहना है कि भ्0 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर निगरानी का जिम्मा एसपी ट्रैफिक व सीओ ट्रैफिक के पास है। अगर वो इनकी निगरानी नहीं कर पा रहे हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।