चलेगी हर 10 मिनट में एक बस

डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक संडे मॉर्निंग में 10 से 12 बजे होने वाले एग्जाम में पार्टिसिपेट करने के लिए लगभग 10, 800 कैंडीडेट करेंगे। साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कैंडीडेट्स के करीब 14 से 15 हजार पैरेंटस शहर में होंगे। जिसके लिए एडमिनिस्ट्रेशन ने डिस्ट्रिक्ट के सभी बड़े ऑफिसर्स को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। डिमांड वाले मार्गों पर हर 10 मिनट में एक रोडवेज बस संचालित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी ओर जीआरपी, आरपीएफ और लोकल पुलिस से शांति व्यवस्था को कायम करवाने और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है।

 

पंजाब में होगी भर्ती

डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की मांग को शासन ने नहीं माना लेकिन आईटीबीपी ने उनकी मांग मान ली है। आईटीबीपी की 30 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाली भर्ती को बरेली की जगह पंजाब में कराने का डिसीजन लिया गया है। कलेक्ट्रेट से मिली जानकारी के मुताबिक कफ्र्यू को देखते हुए आईटीबीपी से भर्ती को कैंसिल करने की रिक्वेस्ट की गई थी।