फतेहगंज पूर्वी :अमृतसर से जयनगर जा रही सरयू यमुना एक्सप्रेस थर्सडे सुबह टूटी रेल पटरी से गुजर गई। गनीमत यह रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ। एक घंटे तक डाउन लाइन का यातायात रोककर लाइन की मरम्मत के बाद रेल संचालन सुचारू हो सका।

यात्रियों में मचा हड़कंप

अमृतसर से जयनगर (बिहार) को जा रही 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस तड़के करीब चार बजे हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन जनपद शाहजहांपुर दिशा को जाने के लिए बिलपुर रेलवे स्टेशन से पूरी रफ्तार से गुजरी थी। जैसे ही ट्रेन तीन किमी दूर हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग से निकली तो कटरा रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को झटका लगा। चालक की होशियारी से ट्रेन सही सलामत वहां से गुजर गई, लेकिन झटके लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्री सीट से नीचे गिर पड़े। ट्रेन ड्राइवर की सूचना के बाद शाहजहांपुर दिशा को जानी वाली गाडियों को पीछे स्टेशनों पर रोक दिया गया। इसी दौरान आनन्द बिहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12212 गरीब रथ को रेलवे स्टेशन बिलपुर में रोककर उससे पीडब्लू आई व रेल कर्मियों को घटना स्थल पर टूटी पटरी की मरम्मत को भेजा गया। एक घंटे तक चली मरम्मत के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। काशन लगाकर ट्रेनों को निकाला गया। रेल अफसरों का कहना था कि गर्मी के मौसम में अक्सर पटरी में दरारें पड़ जाती हैं।