बरेली (ब्यूरो)। साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय अपनी एजुकेशन क्वालिटी के लिए गल्र्स के बीच काफी फेमस हैैं। यहां के सब्जेक्ट स्टूडेंट्स का काफी मनमोह लेती हैैं। इसके साथ ही अपने ओपन और फ्रैंडली माहौल की पढ़ाई की वजह से यह महाविद्यालय और भी खास हो जाता है। यहां पर एडमिशन प्रोसेस 20 मई से शुरू हो रहे हैैं। महाविद्यालय की खास बात यह है कि यहां पर ट्रेडिशनल पढ़ाई के साथ-साथ कई तरह के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाते हैैं। इसमें दाखिला लेने के लिए जिले और उसके आसपास कीकई गल्र्स एडमिशन लेने के लिए आती हैैं। इसके अलावा यह शहर के बीचो बीच होने की वजह से यह गल्र्स के लिए इजी टू रीच हो जाता है।

20 मई से एडमिशन शुरू

महाविद्यालय में एडमिशन का प्रोसेस 20 मई से शुरू हो रहा है। एडमिशन फॉर्म फिल करने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी हाईस्कूल की मार्कशीट, इंटर की माक्स, आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज दो फोटो साथ रखने होंगे। जिससे एडमिशन प्रोसेस में परेशानी नहीं होगी।

कितनी हैैं सीट्स

बीए : 720
बीएससी (होम साइंस): 60
बीकॉम (होनर्स): 60
बी। लिब : 40
बीबीए (रिटेल ऑपरेशन): 60

यूजी में यह हैैं सब्जेक्ट

यूजी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स के पास कई सारे सब्जेक्ट ऑप्शन हैैं। इसमें हिंदी, इंग्लिश, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, एजुकेशन, संस्कृत, ड्राइंग एंड पेंटिंग, म्यूजिक वोकल, म्यूजिक तबला, म्यूजिक सितार, फिजिकल एजुकेशन, कोरियोग्राफी, होम साइंस, फैशन डिजाइनिंग

एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कम से कम इंटर में 45 प्रतिशत अंक जरूरी है। इसके अलावा कॉलेज में एक वर्ष के दो डिप्लोमा कोर्स हो रहे हैैं।

.डप्लोमा इन योगा
.डिजाइन कामर्शियल

सर्टिफिकेट कोर्स
महाविद्यालय में सर्टिफिकेट कोर्स भी चल रहे हैैं। इसमें कई तरह की कलाए शामिल हैैं जैसे की सर्टिफिकेट इन योग, सर्टिफिकेट इन फिजिकल फिटनेस एंड जिम ट्रेनर, सर्टिफिकेट इन कम्पयूटर, सर्टिफिकेट इन सिलाई, सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन डाइटेटिक्स, सर्टिफिकेट इन बेकिंग, सर्टिफिकेट इन स्कल्पचर, सर्टिफिकेट इन इंटीरियर, सर्टिफिकेट इन डिजायइन कॉमर्शियल, सर्टिफिकेट इन कत्थक, सर्टिफिकेट फोक डांस, सर्टिफिकेट इन संगीत सितार, सर्टिफिकेट इन तबला संगत आदि।

स्टूडेंट्स को पढ़ाई की सारी सुविधा
कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए हर तरह की सुविधा मौजूद हैै। स्टूडेंट्स की एक्ट्रा पढ़ाई के लिए कम्पयूटर रूम और लाइब्रेरी भी है। इस साल से एनइपी के तहत क्लास पूरी तरह से लागु हो जाएंगी। कॉलेज अपनी पढ़ाई के साथ-साथ स्पोट्र्स की भी सुविधा मौजूद है। स्टूडेंट्स के लिए एनएसएस, रेंजर्स की सुविधा भी है। 20 मई से कॉलेज के फॉर्म ओपन हो जाएंगे। वहीं एडमिशन प्रॉसिस पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। ऑनलाइन एडमिशन का प्रॉसेस पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को टीसी और करेक्टर सर्टिफि केट जमा करना होगा।

ईजी टू रीच
कॉलेज में पहुंचने के लिए कंवैैंस काफी इजी है। स्टूडेंट्स काफी आसानी से कॉलेज पहुंच सकते हैैं। स्टूडेंट्स को यहां पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होती है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैैं।

ओपन हुआ नया कोर्स
कॉलेज में लास्ट इयर काफी देर से एक नया कोर्स ओपन हुआ है। इसका नाम बीबीए रिटेल्स है। इसमें टोटल 60 सीट्स हैैं। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें स्टूडेंटस को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा, जो सात हजार से शुरू है। इसके अलावा एलिजिबल स्टूडेंट्स को जॉब प्लेसमेंट भी इसके जरिए दी जाएगी, जो की सुपरवाइजर लेवल तक की होंगी। इस कोर्स का आज के टाइम पर काफी स्कोप है।


यूजी कोर्स के एडमिशन के लिए फॉर्म 20 मई तक आ जाएंगे। वहीं स्टूडेंट्स के लिए हमारे कॉलेज में कई तरह की कोर्स मौजूद हैैं, जो काफी यूनिक हैैं। वहीं इस बार स्टूडेंट्स के लिए नए कोर्स के रूप में बीबीए रिटेल ऑपरेशन कोर्स भी आ रहा है, जो काफी अच्छा है।
- डॉ। अनुपमा मेहरोत्रा, प्रिंसिपल