जीआईसी में ट्यूजडे को आयोजित की गई जनपदीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता
BAREILLY: जीआईसी में ट्यूजडे को सब जूनियर और सीनियर बालकों की जनपदीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर वर्ग की भ् और सब जूनियर वर्ग की ब् टीमों ने भाग लिया। इसमें कई स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल रहे। टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सीनियर बालक का फाइनल मुकाबला जीआईसी, बरेली और मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें जीआईसी ने एमबी को ख्ब्-म् से मात दी। जबकि सब जूनियर बालक वर्ग में मालती दलाल हायर सेकेंड्री स्कूल, सीबीगंज ने तिलक इंटर कॉलेज को हराया। इससे पहले प्रतियोगिता का इनॉग्रेशन वाइस प्रिंसिपल डॉ। अवनीश कुमार यादव ने किया। प्रतियोगिता संचालन व निर्णायक की भूमिका क्रीड़ा प्रभारी नईम अहमद ने किया। इस ऑकेजन पर केपी सिंह, दिनेश राठौर, सुरेश बाबू मिश्रा, अरविंद गौतम, संजय कुमार समेत कई मौजूद रहे।
म् को होगी मंडलीय प्रतियोगिता
आगामी म् सितम्बर को जीआईसी में मंडलीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके लिए टीम का भी चयन किया गया। सीनियर बालक में रमेश, अमित, रंजीत, कफील, इरफान, गुलमनी, प्रणव, विमल, हेरंभो, सूरज, सुमंत और संदीप शामिल हैं। जबकि सब जूनियर बालक की टीम में संदीप, शिवांश, इफ्तखार, हरीश, विश्वजीत, राहुल, रवि, राकेश, अंकुश, प्रकाश, अजय और लखन शामिल हैं।