रोमांचक रहा final
फाइनल मैच में बड़ा रोमांचक मुकाबला हुआ। लास्ट मूमेंट्स में चंडीगढ़ ने जीत दर्ज की। मैच खत्म होने से 20 सेकेंड पहले तक दोनों टीमें 51-51 अंकों के साथ बराबरी पर थीं। इसके बाद चंडीगढ़ की टीम ने बास्केट लेकर 53-51 से जीत हासिल की। जीत में रवि ने 23 अंक और कप्तान कुलदीप सिंह ने 7 अंकों का योगदान दिया। विजेता टीम के कप्तान कुलदीप सिंह ने जीत का क्रेडिट कोच अमरदीप सिंह को दिया।
दिए gold medals
विजेता टीम को भारतीय खेल प्राधिकरण की रीजनल डायरेक्टर रचना गोविल ने गोल्ड मेडल दिए। साथ ही उनके खेल की सराहना की। समापन समारोह में वीसी सत्य पाल गौतम, स्पोट्र्स सेक्रेटरी प्रो। एके जेटली, प्रो। एनडी द्विवेदी, मीडिया प्रभारी जहीर अहमद, डॉ। सीरिया आदि मौजूद रहे।
बड़े अंतर से हारा पटियाला
हार्ड लाइन मैच जामिया मिलिया इस्लामिया विवि नई दिल्ली और पंजाबी विवि पटियाला के बीच हुआ। इसमें जामिया मिलिया ने पटियाला को 90-68 से हरा दिया। जामिया के सादुल्ला खान ने 35 और अंकुर ने 11 अंक, पटियाला के सुखदीप पाल ने 19 और गुरवेंद्र सिंह ने 17 अंकों का योगदान दिया।
85 kg में भोला first
बरेली स्पोट्र्स स्टेडियम में सैटरडे को डिस्ट्रिक्ट लेवल कॉम्पिटिशन में वेटलिफ्टिंग और हॉकी के मैच हुए। हॉकी टूर्नामेंट में स्टेडियम ए विजेता घोषित की गई वहीं वेटलिफ्टिंग में 69 किलो, 77 किलो, 85 किलो, 94 किलो, 105 किलो भार वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं।
105 वर्ग में नितिन winner
वेटलिफ्टिंग में तकरीबन 70 प्लेयर्स ने अपना दमखम दिखाया। इसमें 69 किलो भार वर्ग में प्रदीप कुमार फस्र्ट, सचिन सेकेंड और भारत थर्ड रहे। 77 किलो भार वर्ग में राम सिंह फस्र्ट, गौरंग मंडल सेकेंड और संजीव थर्ड प्लेस पर रहे। 85 किलो भार वर्ग में गौरव भोला को फस्र्ट, पवन को सेकेंड और प्रवेश को थर्ड पोजीशन मिली। 95 किलो भार वर्ग में कौशल को फस्र्ट, अनिल को सेकेंड और नितेश को थर्ड प्लेस मिला। 105 किलो भार वर्ग में नितिन सिंह फस्र्ट, राहुल सेकेंड और बिरेन्द्र थर्ड रहे। निर्णायक मंडल में गौरव श्रीवास्तव, अनिरुद्ध कुमार, महेश कुमार, अशोक कुमार और हरिशंकर थे। हॉकी टूर्नामेंट में सैटरडे शाम फाइनल मैच हुआ। इसमें साई ट्रेनिंग सेंटर और स्टेडियम ए आमने-सामने थे। स्टेडियम ए की टीम ने 2-0 से साई ट्रेनिंग की टीम को शिकस्त दी। तौफीक और शिवम ने 1-1 गोल किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर मो। याकूब कुरैशी के साथ हॉकी कोच अनवर भी उपस्थित थे।
yes for sports girls hostel
आरयू में ऑर्गनाइज्ड नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय खेल प्राधिकरण की रीजनल डायरेक्टर रचना गोविल चीफ गेस्ट थीं। उन्होंने यूनिवर्सिटी में साई की तरफ से स्पोट्र्स गल्र्स हॉस्टल बनाने की परमीशन दे दी। वहीं आरयू की मांग पर कई खेलों के कोच भी दिए जाने पर भी हामी भरी।
parents हों active
रचना गोविल ने स्टेट स्पोट्र्स में गल्र्स के लो पार्टिसिपेशन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि गल्र्स में टैलेंट होने के बावजूद वह स्पोट्र्स को करियर की प्रायरिटी पर नहीं रखतीं। इसमें कहीं न कहीं घर की परिस्थितियां आड़े आ जाती हैं। उनका कहना है कि स्पोट्र्स की फील्ड में गोल्डन करियर अपॉच्र्युनिटीज हैं। वह स्पोट्र्स में इंट्रेस्टेड गल्र्स के पेरेंट्स क ो सेमिनार और वर्कशॉप के जरिए मोटिवेट करने का अभियान चलाएंगी। इसके अलावा स्पोट्र्स हॉस्टल्स, डे बोर्डिंग्स भी बनाने की प्लानिंग कर रही हैं।
techniques जरूरी
उन्होंने स्पोट्र्स टेक्नीक्स को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा हम ज्यादातर स्पोट्र्स इक्विपमेंट्स इंपोर्ट करते हैं। अगर यह हमारे देश में ही बनने लगें तो स्पोट्र्स को बढ़ावा मिलेगा। वहीं प्लेयर्स को आसानी होगी। साथ ही उन्होंने खिलाडिय़ों को अपने खेल का एनालिसिस करने की सलाह दी। उनका कहना है कि इससे खेल में निखार आता है।