- वोटर्स को आधार से जोड़ने के साथ ही सभी समस्याओं को होगा समाधान

<- वोटर्स को आधार से जोड़ने के साथ ही सभी समस्याओं को होगा समाधान

BAREILLY:

BAREILLY:

वोटर्स की वर्षो से चली आ रही प्रॉब्लम्स अब स्पेशल कैंप दूर करेगा। यह स्पेशल कैंप बरेली डिस्ट्रिक्ट के सभी पोलिंग बूथ पर आर्गनाइज्ड होंगे। इलेक्शन कमीशन ने वोटर कार्ड से जुड़ी खामियों को कैंप के माध्यम से दूर करने के निर्देश डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन को दिए है। यह कैंप पूरे डिस्ट्रिक्ट में एक साथ पोलिंग बूथ वाइज आयोजित किए जाएंगे। ताकि, वोटर्स अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर अपनी समस्याओं का समाधान पा सके।

आयोजित होंगे तीन स्पेशल कैंप

निर्देश मिलते ही डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन ने तीन अलग-अलग डेट पर कैंप आयोजित करेगा। सुबह क्0 से भ् बजे के बीच कैंप जाकर वोटर्स अपना काम करा सकते है। यह स्पेशल कैंप क्7 मई, क्ब् जून और क्9 जुलाई को आयोजित होने है। असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर मोहम्मद नईम ने बताया कि, इस स्पेशल कैंप में वोटर्स को आधार से जोड़ने के साथ ही नए वोटर को जोड़ने, कार्ड में खामियों को दूर करने जैसी- समस्याओं का समाधान होगा। वोटर्स को अपने साथ फोटो, एड्रेस प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट साथ ले जाने होंगे।