बरेली (ब्यूरो)। सपा नेता अनुराग ङ्क्षसह नीटू पर एक व्यापारी ने 49.30 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पीडि़त ने आरोपित सपा नेता की शिकायत की बात कही तो एसओजी सपा नेता की पैरवी में उतर आई। उसकी बहन व पिता को उठा लिया। कोतवाली के चौकी चौराहे चौकी ले गए। दोनों को बंद कर टार्चर किया। मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। परिवार इस कदर डर गया कि स्थानीय स्तर पर मामले की शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से पूरा घटनाक्रम बताया। उप मुख्यमंत्री के आदेश पर बारादरी पुलिस ने सपा नेता अनुराग ङ्क्षसह नीटू, उनकी पत्नी शालू ङ्क्षसह व साले सुमित चौहान के विरुद्ध धमकाने व अमानत में खयानत की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

चुनाव को दावेदारी कर रहे थे
विधानसभा चुनाव में आरोपित सपा नेता अनुराग ङ्क्षसह नीटू कैंट विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे थे। बारादरी के सुरेश शर्मा नगर के रहने वाले व्यापारी गौरव गुप्ता ने बताया कि सपा नेता, उनकी पत्नी व साले से उनका व्यवसायिक लेनदेन था। शेयर मार्केट में पैसे लगते थे। मार्च 21 तक आरोपित व्यापार में लगे पैसे देते रहें। अप्रैल 21 से आनाकानी करने लगे। विधानसभा चुनाव का हवाला देने लगे। पार्टी फंड में पैसा जमा करने की बात कहने लगे। काफी मिन्नतों के बाद दो बार में 1.90 लाख रुपये वापस किए। इसके बाद रुपए देने से इनकार कर दिया और धमकाने लगे। आरोप है कि आरोपित उल्टा पीडि़त पर ही 90 लाख रुपये बकाया होने का आरोप लगाने लगे।

पत्नी व बच्चों संग कर लूंगा आत्महत्या
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत करते हुए पीडि़त ने कहा कि अब उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है। यदि आरोपितों पर कार्रवाई ना हुई व उसकी रकम वापस न मिली तो वह परिवार संग आत्महत्या कर लेगा। जीवन यापन के लिए सिर्फ 25 ह•ाार बचे हैं। सब कुछ बिक चुका है। आरोपितों से सामना करने की हिम्मत भी अब नहीं रही। पीडि़त ने सुरक्षा की भी मांग की है।

सपा नेता के डर से कर गया पलायन
गौरव गुप्ता ने बताया कि सपा नेता के दुस्साहस से वह इस कदर डर गए कि घर छोडक़र हरिद्वार चले गए। कुरुक्षेत्र से पिता को फोन किया तो पता चला कि एसओजी वाले उन्हें व दीदी को उठा ले गए हैं। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपितों ने पीछा शुरू कर दिया।

सपा नेता का पलटवार
आरोप लगाने वाला व्यक्ति खुद कई लोगों के तीन करोड़ रुपए दबाए बैठा है। मेरे व परिवार के भी 80 लाख रुपये हैं। मामले में दो जून को ही कोतवाली में तहरीर दी जा चुकी है।
अनुराग ङ्क्षसह नीटू, सपा नेता

वर्जन
मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- नीरज मलिक, इंस्पेक्टर, बारादरी