दूसरे जिले से मामले की जांच कराएंगे अरविंद यादव

डीजीपी द्वारा फोन पर पूरा मामला पूछने की कही बात

>

BAREILLY: सपा नेता अरविंद यादव और एसएसपी के बीच हुई नोकझोंक मामले में सपा नेता ने पुलिस जांच पर भरोसा करने से इनकार कर दिया। वह दूसरे जिले से जांच कराने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एसएसपी के निर्देश पर अरविंद यादव की शिकायत पर सीओ और बारादरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अरविंद यादव आगे की रणनीति तैयार करने की बात कह रहे हैं लेकिन उनकी रणनीति क्या है इसका खुलासा वह बाद में ही करेंगे। अरविंद यादव का कहना है कि डीजीपी ने उन्हें फोन कर मामले की जानकारी ली।

फायरिंग करने का आरोप

पुलिस के अनुसार अरविंद यादव ने एसएसपी को तहरीर दी थी कि उनकी पैतृक गांव में प्रधानी को लेकर राजनगर बारादरी में रहने वाले ओमपाल सिंह और अभिषेक से रंजिश चल रही है। भ् मई को जब वह घर के बाहर खड़े थे तभी दोनों उनके घर के पास पहुंचे और रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। किसी तरह उन्होंने घर में घुसकर जान बचाई। डर के चलते एक दिन तक उन्हेांने शिकायत नहीं की और दूसरे दिन एसएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे।

दो एसआई पहुंचे जांच के लिए

एसएसपी ने सीओ और बारादरी पुलिस से मामले की जांच कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बारादरी से दो एसआई अरविंद यादव के घर जांच के लिए पहुंचे और मामले में बयान लिए। अरविंद यादव ने आडियो टेप होने की बात कही जिसे भी पुलिस ने उनसे मांगा है। वहीं अरविंद यादव का कहना है कि उन्हें बरेली पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है इसलिए वह दूसरे जिले से मामले की जांच कराएंगे।