-एसपी सिटी के पास शिकायत लेकर पहुंचे पीडि़त बच्चे
-दूसरे मामले में भी पिता की शिकायत लेकर पहुंचे बेटा और बहू
BAREILLY: साहब! मेरे पिता की शादी रुकवा दीजिए, अगर यह शादी हो गई तो हम बर्बाद हो जाएंगेयह बातें सुनने में थोड़ी अजीब लग रही हैं, लेकिन सच हैं। टयूजडे को कुछ इसी तरह की शिकायत एसपी सिटी के पास पहुंची। एसपी सिटी ने तुरंत मामले को चौकी इंचार्ज को रेफर कर दिया। कुछ इसी तरह एक और मामला एसपी सिटी के पास पहुंचा, जिसमें बेटे और बहू ने पिता पर घर से बाहर निकालने और दहेज में कार मांगने का आरोप लगाया। दोनों मामलों में पिता के साथ-साथ सौतेली मां का भी अहम रोल है। आइए बताते हैं दोनों मामलों की पूरी बात
पचास की उम्र में करना चाहते हैं शादी
सोनू, केडीएम इंटर कॉलेज प्रेमनगर में रहता है। उसके पिता सोमपाल केडीएम इंटर कॉलेज कॉलेज में फोर्थ क्लास इंप्लायी हैं। सोनू के दो भाई और दो बहने हैं। सोनू की शादी हो चुकी है। सोनू के पिता की उम्र करीब भ्0 साल है। ट्यूजडे को सोनू भाई-बहनों के साथ एसपी सिटी को बताया कि उसकी मां की क्ख् साल पहले मौत हो चुकी है। अब उसके पिता दूसरी शादी करना चाहते हैं। वह कोर्ट गए हुए हैं। आप किसी तरह से उनकी शादी रुकवा दीजिए। अगर शादी हो गई तो मेरे पिता सौतेली मां को ही सारा रुपया देने लगेंगे। सभी भाई-बहनों की पढ़ाई नहीं हो पाएगी। उनकी शादी में भी दिक्कत आएगी।
महिला की जेठानी भी पहुंची शादी रुकवाने
शादी रुकवाने के लिए सोनू के साथ महिला की जेठानी और भतीजा भी पहुंचे थे। दोनों का आरोप है कि महिला शादी करके सोनू के पिता के घर जाना चाहती है, लेकिन दोनों बेटियों को अपने साथ नहीं ले जाएगी। जिससे वो दोनों बच्चियों की देखरेख कैसे करेगी।
दहेज के लिए बेटे और बहू को निकाला
दूसरे मामले में कांधरपुर कैंट निवासी रोहित पाल ने बताया कि 8 दिसंबर ख्0क्फ् में बदायूं निवासी नीतू से उसकी शादी हुई थी। उसके पिता ने नीतू के घरवालों से दहेज में क्0 लाख रुपये लिए थे। अब उसके पिता दहेज में कार मांग रहे हैं। नीतू के पिता द्वारा कार देने से इंकार करने पर नीतू और उसे घर से निकाल दिया। रोहित ने बताया कि घर से निकालने की असली वजह उसकी सौतेली मां है। उसने एसपी सिटी से घर में रखवाने की रिक्वेस्ट की है। एसपी सिटी ने कैंट इंस्पेक्टर को मामले में कार्रवाई के लिए कहा है।
पिता की शिकायत के दो मामले आए थे। दोनों मामलों में संबंधित थाने को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली