कोई मिठाई लेकर पहुंचा तो कोई अमेरिका में फोन पर बता रहा था कि वो रात में जग रहा है
>
BAREILLY: पुलिस अधिकारी पब्लिक की प्रॉब्लम सुनने के लिए ऑफिस में बैठते हैं और फोन पर भी उनकी प्रॉब्लम सुनते हैं लेकिन कई बार ऐसे फरियादी आ जाते हैं जिनसे अधिकारी भी परेशान हो जाते हैं। ट्यूजडे को भी डीआईजी के पास कुछ इसी तरह की फरियाद पहुंची। जिन्हें सुनकर गुस्सा भी आए और हंसी भी। आइए बताते हैं कि किस तरह की पहुंची शिकायतें--
कानून के विपरीत काम कराने का प्रयास
दोपहर करीब एक बजे डीआईजी के पास दो लोग पहुंचे। वह हाथ में मिठाई का डिब्बा भी लेकर पहुंचे थे। एक शख्स ने डीआईजी को किसी दूसरे डिस्ट्रिक्ट के व्यापार मंडल के अध्यक्ष का परिचय देते हुए अपना परिचय दिया और फोन पर बात भी करायी। डीआईजी ने शख्स से प्रॉब्लम पूछी तो पता चला कि उसके साथी को प्रॉब्लम है। उसका पत्नी से विवाद चल रहा है और उसके दो बच्चे हैं जो उनके पास हैं। जबकि मां उन्हें अपने साथ रखना चाहती है। वह चाहते थे कि मां की शिकायत पर पुलिस उन्हें परेशान न करे। इस दौरान फोन पर परिचय कराने वाले बीच में बोल रहे थे। एक तो कानून के विपरीत काम और फिर बीच में बोलने से डीआईजी परेशान हो गए। मजबूरन उन्हें शख्स को अप्लीकेशन देकर जल्द जाने के लिए कहना ही पड़ गया।
डीएम बोल रहे हैं क्या
इसी दौरान एक शख्स ने अमेरिका से डीआईजी के मोबाइल पर फोन किया। उसने खुद को बताया कि वह लॉस एंजिल से बोल रहे हैं। रात के एक बजे हैं और वह जग रहा है। उसने डीआईजी की मेल आईडी मांगी। डीआईजी ने मेल आईडी भी दी। कुछ देर बाद उसने फिर कहा कि वह रात के एक बजे जग रहा है और उसकी कंप्लेन पर क्या एक्शन हुआ। इस पर डीआईजी को उसे कहना पड़ा कि कुछ टाइम तो सर तभी तो होगा एक्शन। यही नहीं बीच में एक शख्स का फोन आया। उसने पूछा डीएम बोल रहे हो तो डीआईजी ने कहा नहीं मैं डीआईजी बोल रहा हूं। इस पर वह उन्हें ही पूरी कहानी सुनाने लगा। जिसके बाद डीआईजी ने पीआरओ से उसकी कंप्लेन नोट करवायी।