-एजेंसी के कर्मचारियों को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी

-76 कर्मचारियों का था स्टाफ, अब 28 से लिया जा रहा काम

BAREILLY: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की मुसीबतें कम होने के बजाए दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद बंद पड़े प्लांट को अब यहां के अपने कर्मचारी भी झटका देने की तैयारी में हैं। सोर्सेज के मुताबिक प्लांट में कार्यदायी एजेंसी के कर्मचारियों में खासी नाराजगी है और वह कभी भी प्लांट को अलविदा कह सकते हैं। वजह इन कर्मचारियों को एजेंसी की ओर से पिछले तीन महीने से सैलरी ही नहीं दी गई है। सैलरी न मिलने से कर्मचारियों में बगावती सुर उठने लगे हैं। नगर निगम भी इस दिक्कत से अंजान नहीं।

एक तिहाई रह गया स्टाफ

साल ख्0क्फ् में प्लांट के शुरू होने पर कार्यदायी एजेंसी एकेसी प्राइवेट लिमिटेड ने कुल 7म् का स्टाफ वर्किंग में लगाया था। जिसमें 7ख् कर्मचारी और ब् टेक्निकल स्टाफ था, लेकिन कुछ ही महीनों बाद एजेंसी ने स्टाफ की तादाद घटानी शुरू कर दी। हाल यह है कि पिछले कुछ महीनों से प्लांट में काम करने वाला स्टाफ करीब एक तिहाई रह गया है। प्लांट में अब सिर्फ ख्7 कर्मचारी और एक ही टेक्निकल स्टाफ रह गया है। वहीं कुछ दिन पहले ही प्लांट में सुरक्षा गा‌र्ड्स और कर्मचारियों के बीच भी अनबन चल रही थी। इस बीच ही एजेंसी के पीआरओ ने भी नगर आयुक्त से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था।