- एजेंसियां कर रही गैस की डिलिवरी में लेटलतीफी

- महीनों बाद भी कंज्यूमर्स को नहीं मिल रहे सिलेंडर

BAREILLY: एलपीजी कंपनियों के निर्देश के बाद भी एजेंसियां अपनी मनमर्जी चला रही है, जिसका खामियाजा कंज्यूमर्स को भुगतना पड़ रहा है। गैस बुक कराने के बाद भी कंज्यूमर्स को समय पर गैस की आपूर्ति नहीं की जा रही है। गैस के लिए कंज्यूमर्स को बार-बार एजेंसियों के चक्कर लगाने पर पड़ रहे हैं, जिसके चलते समय के साथ पैसे की भी बर्बादी हो रही है।

7 मार्च की बुकिंग फिर गैस नहीं मिली

स्टेट बैंक ऑफिसर्स कॉलोनी, गुलाबराय के पीछे रहने वाले प्रदीप कुमार अग्रवाल ने पिछले 7 मार्च को गैस की बुकिंग कराई थी। बावजूद इसके उन्हें अभी तक गैस नहीं मिली है। प्रदीप कुमार अग्रवाल ने आई नेक्स्ट से बताया कि वे रूहेलखंड गैस सर्विस के उपभोक्ता है। गैस बुक कराने के ख्भ् दिन बाद भी गैस नहीं मिली है। जब भी सिलेंडर की बात की जाती है, एजेंसी वाले गैस की सप्लाई कम होने की बात करते हैं। इतने दिन बीतने के बाद भी गैस नहीं मिली।

ब्8 घंटे में होना है डिलिवरी

रूल्स के अकॉर्डिग गैस की डिलिवरी बुकिंग के ब्8 घंटे के अंदर हो जानी चाहिए। मगर सच्चाई इससे इतर है। महीनों बाद भी कंज्यूमर्स को गैस नहीं मिल रही है। जिसके कारण लोगों को मार्केट से ब्लैक में गैस लेने पड़ रहे है। इसके लिए कंज्यूमर्स को एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने पड़ रहे है।