बरेली( ब्यूरो )। : शहर में छोटे व बड़े लगभग 400 पार्क हैं। जिनको संवारने और देखरेख की जिम्मेदारी नगर निगम के हाथ में हैं। इन पार्कों की दुर्दशा के चलते बच्चों को वहां खेलने की जगह नहीं मिलती है। वहीं दूसरी ओर कॉलोनियों के पार्क पूरी तरह मेनटेन हैं। सोसाइटियों ने खुद ही पार्क मेनटेन रखें हैं। यहां बच्चों के खेलने के साथ लोगों के टहलने के लिए भी सारी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। ग्रीन पार्क, गोल्डन ग्रीन पार्क, ग्रेटर पार्क के पार्कों की देखरेख वहां की सोसायटी ही करती है। इन पार्कों की देखरेख में जो खर्च आता है उसकी व्यवस्था भी सोसायटी ही करती है।

नहीं है कोई भी असुविधा
शहर के पार्को में पार्र्कों में अगर देखा जाए तो ग्रीन पार्क की सोसायटी के पार्क बहुत ही साफ हैं। जिनमें सारी सुविधाएं पूरी हैं। पार्क में वार्डन भी मौजूद थे। पार्क में कहीं कोई भी गंदगी नहीं थी। बहुत से लोग वहां टहल भी रहे थे। पार्क में लाइट वायरिंग भी पूरी तरह से ठीक थी। लाइट वायरिंग के प्रॉपर तरह से बॉक्स बंद हैं। जिससे वहां आने वाले किसी को कोई परेशानी नहीं होती है।

पूरे हैं मनोरंजन के साधन
नगर निगम के पार्कों से बेहतर तो सोसाइटी के पार्क हैं। जिनमें सोसाइटी के लोगों ने ही उसे सारी सुविधाओं से लेस किया हुआ है। जहां पर बच्चों के लिए सारी सुविधाएं पूरी हैं। वहां बच्चे खूब इंज्वाय करते हैं। झूलों की व्यवस्था से लेकर रैंप हो या स्कैंटिंग स्लेप हो सारी सुविधाएं एक ही पार्क में उपलब्ध हैं। जो हरियाली से भरपूर हैं वहां किसी भी तरह की गंदगी नहीं है। जिससे बच्चेे भी सुरक्षित खेल सकते हैं। बच्चों के साथ बड़े भी पार्क में ज्यादातर टाइम बिताना पसंद करते हैं।

वर्जन
ग्रेटर ग्रीन पार्क के पार्कों में टहलना अच्छा लगता है। क्योंकि वहां का वातावरण बहुत अच्छा है जिससे वहां बैठना भी अच्छा लगता है। शहर की कालोनियों में पार्क तो हैं लेकिन सफाई न होने की वजह से लोग जाना पसंद नहीं करते हैं।
दलविंदर सिंह

सोसाइटी ही इन पार्कों को मेनटेन करती हैं। पार्क में बच्चों के लिए सारी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। सुबह और शाम को लोग ज्यादा यहां टहलने के लिए आते हैं। साथ ही यहां बैठकर योगाभ्यास भी करते हैं। सुबह-सुबह का यहां का माहौल बहुत ही अच्छा होता है।
हीरा देवी


बच्चों को इस पार्क में खेलना बहुत पसंद है। क्योंकि पार्क में मनोरंजन के सभी साधन हैं। बच्चे आराम से खेल सकते हैं। इसलिए सोसाइटी बनाकर पार्कों को मेनटेन रखा जाता है, जिससे उसकी खूबसूरती बनी रहे।
भगवती


हमारी सोसायटी में पार्क बहुत ही अच्छे है। वहां डेली सफाई होती है, जिससे लोग वहां बैठना पसंद करते हैं। ऐसे पार्क में बच्चों को भेजना भी ठीक लगता है। जब भी टाइम होता तो बच्चों के साथ खुद भी पार्क में बैठने जाते हैं। शाम को ज्यादातर लोग इकट्ठा होते हैं। जिससे पार्क में शाम को अच्छा लगता है।
रंजीत कोहली