BAREILLY: रंगों और खुशियों का त्योहार कई परिवारों के लिए गम की होली बन गया। कई जगह रंग की जगह खून की होली खेली गई। किसी की हत्या कर दी गई तो किसी ने खुद ही अपनी जान दे दी तो किसी की सड़क हादसे ने जिंदगी छीन ली। आइए बताते हैं किन-किन परिवारों में खुशी की होली बनी गम की होली-------
क्------------
हत्या कर शव पेड़ से टांग दिया
बहेड़ी के रोहनिया में एक शख्स की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया। हत्या किसने की इसका पता नहीं चल सका है। परिजनों को आशंका है कि हत्या प्रधान के इलेक्शन को लेकर राजनीतिक रंजिश में की गई है। पुलिस काल डिटेल के सहारे हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।
अलग ग्राम सभा बनवायी
भ्भ् वर्षीय विद्याराम रोहनिया में रहता था। विद्याराम के परिवार में पत्नी मुन्नी देवी, दो बेटे यशपाल और सोमपाल और बेटी शीला देवी हैं। विद्याराम पिछला ग्राम प्रधान का चुनाव लड़े थे, जिसमें वह काफी कम वोट से हारे थे। इस बार उन्होंने चार ग्राम की ग्राम सभा से अपने गांव की अलग ग्राम सभा बनवायी थी। इससे कुछ लोग नाराज भी चल रहे थे।
चेहरे पर हैं चाेट निशान
होली के दिन शाम को उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन आने के बाद वह घर से चले गए लेकिन रात तक वापस नहीं आए। परिजनों ने काफी तलाश किया तो रात करीब डेढ़ बजे गांव के बाहर आम के बाग में विद्याराम का शव लटका हुआ मिला। विद्याराम की गर्दन पर प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बना हुआ था। उसके दांत टूटे हुए थे और घुटने पर भी चोट के निशान थे। विद्याराम के शरीर पर मिट्टी भी लगी हुई थी जिससे साफ है कि उसकी हत्या की गई। विद्याराम का मोबाइल भी गायब मिला है। फोन पर किसने बुलाया था इस बारे में काल डिटेल के बाद ही पता चल सकेगा।
ख्---------------
बाइक खड़ी की और ट्रेन के सामने कूद गया
नवाबगंज में रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने ब्भ् वर्षीय नरेश चंद्र ने कूदकर जान दे दी। ट्रेन के सामने कूदने से पहले उसने बाइक साइड में खड़ी कर दी। सुसाइड की वजह साफ नहीं हो सकी है। परिजन कुछ साफ बता नहीं रहे हैं। नरेश चंद्र खेती करता था। उसकी पत्नी का नाम माया देवी है। फ्राइडे दोपहर बाद वह बाइक लेकर घर से निकल गया था। ट्रेन काफी दूर तक उसके शव को घसीटती हुई ले गई। शव को पुलिस ने ट्रेन के माध्यम से शाही स्टेशन के पास पहुंचाया।
दो बाइक की टक्कर में स्टूडेंट समेत दो की मौत
शाही में रोड एक्सीडेंट में बीए स्टूडेंट समेत दो लोगों की जान चली। हादसे में दो लोग घायल हो गए। दोनों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। क्9 वर्षीय अनिल उर्फ योगेंद्र गणेशपुर शाही में रहता है। वह सीबीगंज के मथुरापुर स्थित शिव ज्ञान डिग्री कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर में पढ़ता था। फ्राइडे वह गांव के अशोक के साथ रंग खेलने के लिए बाइक से निकला था। बाइक अशोक चला रहा था। रास्ते में सहाड़ी के पास उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार ब्0 वर्षीय प्रेमसिंह की भी हादसे में मौत हो गई और प्रेम की बाइक पर सवार ओमप्रकाश घायल हो गया। प्रेम सिंह मूलरूप से धुलीचंदपुर मिलक रामपुर का रहने वाला था। वह उनई बहेड़ी में मामी की अंतेयष्टि में शामिल होने जा रहा थ्ा।
रोडवेज बस पर मिला अज्ञात शव
फ्राइडे पुराने रोडवेज बस अड्डे पर एक शख्स का शव पड़ा मिला। शख्स की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज ि1दया है।
एक अन्य एक्सीडेंट में घायल
फ्राइडे को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोड एक्सीडेंट में जगपाल घायल हो गया। जगपाल परतापुर बिथरी चैनपुर का रहने वाला था। उसका डिस्ट्रिक्ट हॉस्पि्टल में इलाज चल रहा है।