जंक्शन पर सरकुलेटिंग एरिया में पकड़े गए बदमाश

तीसरा स्मगलर जीआरपी की गिरफ्त से हुआ फरार

BAREILLY:

जंक्शन के सरकुलेटिंग एरिया में वेडनसडे को दो स्मगलर मादक पदार्थ सहित जीआरपी के हत्थे चढ़ गए। वेडनसडे को सरकुलेटिंग एरिया में जीआरपी की रूटीन चेकिंग अभियान के दौरान तीन स्मगलर सफेद मारूति कार में संदिग्ध हालत में दिखे। थाना इंचार्ज चंद्रशेखर गुप्ता व उनकी टीम ने कार में बैठे तीनों लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तो उनसे ख्0 किलो मादक पदार्थ डोडा बरामद हुआ। लेकिन पूछताछ के दौरान कार की पिछली सीट में बैठा एक स्मगलर मौके से फरार हो गया। वहीं जीआरपी ने बाकी के दोनों स्मगलर को गिरफ्तार कर उनकी क्राइम हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है।

सगे भाई हैं दाेनों स्मगलर

वेडनसडे को चेकिंग के दौरान जो दो स्मगलर जीआरपी की गिरफ्त में आए, वह दोनों ही सगे भाई हैं। इनमें से एक फ्भ् वर्षीय सलीम और दूसरा फ्0 वर्षीय फहीम है। दोनों ही मजनूपुर थाना भमौरा बरेली के रहने वाले हैं। वहीं फरार हुआ तीसरे स्मगलर का नाम नासिब है। यह भी मजनूपुर का रहने वाला है। जीआरपी ने सलीम के कब्जे से म् किलो, फहीम के कब्जे से म् किलो और नासिब के कब्जे से म् किलो डोडा बरामद किया। तीनों स्मगलर से पकड़ा गए ख्0 किलो डोडा की इंटरनेशनल मार्केट में करीब ख्0 लाख रुपए कीमत आंकी जा रही है।