बरेली (ब्यूरो)। मीरगंज पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से पुलिस ने 14 लाख रुपए की स्मैक बरामद की। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को न्यायलय में पेश किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
देर रात पकड़ा
मीरगंज इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर चुरई अंडरपास के पास स्मैक लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना पर मीरगंज पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई। थाना प्रभारी, एसआई विजयपाल सिंह, सुनील भारद्वाज और सिपाही अभिषेक सोम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने दबिश देकर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। मौके पर तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से 132 ग्राम बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। जहां पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम आरिफ पुत्र छोटे दयूरिया अब्दुलागंज मीरगंज, नाजिम पुत्र आबिद हुसैन निवासी दयूरिया अब्दुलागंज और आमिर पुत्र कमल खां निवासी मोहल्ला मीर खां बाबर नगर मीरगंज बताया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।