बरेली(ब्यूरो)। भवन में संडे को श्वास संबंधित बीमारियों के विषय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख अतिथि दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल के पल्मोनोलॉजी विभाग से डॉ। प्रशांत सक्सेना रहे। साथ ही डॉ। नंदिनी गुलाटी और डॉ। मृगांका जुनेजा ने भी श्वास संबंधी बीमारियों पर व्याख्यान दिया।

स्मोकिंग बढ़ाता है समस्या
डॉ। प्रशांत ने बताया कि पॉल्यूशन पर्याïवरण के साथ ही लंग्स पर भी बुरा असर डालता है। यह लंग्स कैंसर का एक प्रमुख कारण है, लंग्स कैंसर डेडली कैैंसर माना जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष पल्मोनरी डिजीज से अधिक प्रभावित होते हैैं। श्वास संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए अधिक पानी पिएं, सुबह एक्सरसाइज करें व हरी सब्जियों का सेवन करें। इस मौके पर डॉ। सुदीप सरन ने बताया कि बच्चों मेंं ब्रोंकली अस्थमा डस्ट (एलर्जी) के कारण होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत लंग कैसर धूम्रपान के कारण होता है। धूम्रपान के कारण ब्लड प्रेशर पांच से दस एमएम तक बढ़ जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी को अगर पंद्रह दिनों से ज्यादा खांसी रहती है तो वह जांच जरूर कराएं। इस मौके पर आईएमए अध्यक्ष डॉ। विमल भारद्वाज, सचिव डॉ। एमडी छाबडिय़ा, कोषाध्यक्ष डॉ। अतुल माहेश्वरी व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।