बरेली( ब्यूरो) । विकास भवन सभागार में फ्राइडे को आशा वर्कर को डीएम मानवेन्द्र सिंह और शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार ने स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में सीडीओ चन्द्र मोहन गर्ग, सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह, डीआईओ डॉ। आरएन सिंह व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। अशोक कुमार के साथ आशा वर्कर मौजूद रहीं।

आशाओं की होती है जिम्मेदारी
शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार ने कहा कि आशाओं का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण काम है। उन्होंने कहा कि आशाओं की जिम्मेदारी होती है कि बच्चा जब तक मां के गर्भ में हो तब तक उस मां को नियमित उपचार दिया जाए तथा जब बच्चे का जन्म हो तो उसे केवल मां का दूध ही पिलाया जाए। बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिये नियमित रूप से आशाओं द्वारा घर घर जाकर टीके लगाये जायें। बच्चे तथा मां की सेहत की जिम्मेदारी आशाओं की होती है जिसमें केवल एक आशा की नहीं बल्कि समस्त आशाओं की जिम्मेदारी भी होती है।

किया गया सम्मानित
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आशा संगिनियों को मोबाइल फोन मिलने पर बधाई दी और कहा कि आशा सक्रिय रूप से कार्य करेंगी तो स्वास्थ्य विभाग भी अपने लक्ष्यों को सरलता से प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि आशा अपने आप को विभाग का महत्वपूर्ण हिस्सा माने और यह भी कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि बेहतर कार्य करें। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए कहा कि प्रथम डोज एक सप्ताह में तथा सेकेंड डोज माह के अंत तक शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने आरएचसी पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के शत प्रतिशत पंजीकरण पर जोर देते हुए कहा कि शत प्रतिशत पंजीकरण कराने वाली आशाओं को पुरस्कृत भी किया जाए।