- बटलर प्लाजा मार्केट के मौर्य टेलीकॉम शॉप में सेंधमारी कर चोरों ने लूटे 500 स्मार्ट फोन
- फ्राइडे देर रात चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर दिया घटना को अंजाम
- मोबाइल ट्रैस होने के डर से चोरों ने मोबाइल पैकेट्स पर दर्ज ईएमआई नंबर्स मिटा दिए
BAREILLY: हाईटेक जमाने में चोर भी काफी स्मार्ट हो गए हैं। उनकी चोरी करने का तरीका भी स्मार्ट हो गया है। शहर के सबसे व्यस्त इलेक्ट्रॉनिक मार्केट बटलर प्लाजा में फ्राइडे देर रात चोरों ने सेंधमारी कर करीब ख्0 लाख रुपए के मोबाइल फोन चुरा लिए। चोर स्मार्टनेस दिखाते हुए मोबाइल के पैकेट्स से ईएमआई नंबर्स के स्टीकर्स उखाड़ ले गए, जिससे उनकी लोकेशन पता न चल सके। शॉप ओनर हरीश ने बताया कि करीब ख्0 लाख के भ्00 से अधिक मोबाइल चोरी हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिंगर एक्सपर्ट ने फिंगर प्रिंट के नमूने इकट्ठे किए। पुलिस की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले पर कारर्1वाई की जा रही है।
पार्टनरशिप में है शॉप
बारादरी निवासी हरीश और मलुकपुर निवासी तौकीर ने पार्टनरशिप में मौर्या टेलिकॉम नाम से करीब तीन माह पहले ही शॉप ओपन की थी। हरीश दुकान का काम और तौकीर रिपेयरिंग वर्क संभालता है। तौकीर के मुताबिक फ्राइडे रात करीब क्0.फ्0 शॉप बंद करके वह घर चला गया। सैटरडे मॉर्निग दुकान ओपन किया तो उसके होश उड़ गए। दुकान के अंदर मोबाइल के खुले डिब्बे बिखरे पड़े थे। आनन-फानन में पुलिस को घ्ाटना की सूचना दी गई।
झाडि़यों के बीच की सेंधमारी
पुलिस के मुताबिक चोरों ने मिशन कंपाउंड ग्राउंड की झाडि़यों के बीच बैठकर शॉप में घुसने के लिए होल बनाया। इसमें करीब दो बच्चे समेत चार लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है। होल का साइज देखकर लगता है कि शॉप में दो बच्चे घुसे होंगे। चोरों ने शॉप में घुसने के लिए करीब तीन जगहों पर होल बनाया था।
मिटा दिए ईएमआई नंबर्स
चोरों ने स्मार्टनेस दिखाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने मोबाइल फोन, चार्जर और डाटा केबल तो चुराए, लेकिन मोबाइल के पैकेट्स को शॉप में ही छोड़ दिया। चोरों ने मोबाइल के पैकेट्स पर दर्ज ईएमईआई नंबर्स को उखाड़ ले गए, ताकि उनकी लोकेशन ट्रैस ना की जा सके। घटना को कितने आराम से अंजाम दिया इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर मिले करीब भ्00 से अधिक पैकेट्स और शॉप में कहीं भी ईएमआई नंबर्स का रैपर नहीं मिला।
संख्या बल की कमी से हुई सेंधमारी
चोरी की इस घटना से मार्केट के अन्य व्यापारी आक्रोशित हो गए। व्यापारियों के मुताबिक पुलिस देर रात इस ओर गश्त नहीं करती, जिस वजह से चोरों ने आराम से घटना को अंजाम दिया। इस बाबत स्टेशन चौकी इंजार्ज तुषार चंद्रा त्यागी ने संख्या बल की कमी का रोना रोया। उन्होंने बताया कि स्टेशन चौकी पर केवल तीन कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है, जबकि इस चौकी के अंतर्गत शहर के सबसे व्यस्त एरिया और कलेक्ट्रेट समेत अन्य गवर्नमेंट ऑफिसेस आते हैं।