- कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक

- कंपनी में सर्वसम्मति से रखी गई स्वतंत्र निदेशिका, विकास कायरें पर भी हुई चर्चा

बरेली : कमिश्नर सभागार में ट्यूजडे को कमिश्नर आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कंपनी की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में दो प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इसके साथ ही शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत होने वाले कायरें पर भी चर्चा हुई। कायरें की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

अधिकृत पूंजी पर लगी मुहर

स्मार्ट सिटी कंपनी की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में पहला प्रस्ताव कंपनी की स्वतंत्र निदेशक बनाए जाने का था। इसमें वंदना चनाना को स्वतंत्र निदेशक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया। कार्यकारिणी के सदस्यों ने काफी मंथन के बाद उन्हें स्वतंत्र निदेशिका बनाने पर हामी भर दी। वह स्मार्ट सिटी कंपनी के कायरें को देखेंगी। इसके साथ ही दूसरा प्रस्ताव स्मार्ट सिटी कंपनी की अधिकृत पूंजी को 3.94 अरब किया जाने का रखा गया। काफी विचार विमर्श के बाद प्रस्ताव पर समिति ने मुहर लगा दी।

कंपनी को कराना होगा रजिस्ट्रेशन

कंपनी की अधिकृत या पंजीकृत पूंजी 3.94 अरब की गई है। इसे भी कंपनी रजिस्ट्रेशन की तरह पंजीकृत कराना होगा। इसे पंजीकृत कराने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी कंपनी रजिस्ट्रार के पास आवेदन करेगी। इसके बाद शासन से जो भी फंड मिलेगा उसे शेयर केपिटल में शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल कंपनी की शेयर केपिटल 120 करोड़ रुपये है। बैठक में बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्याम लता आनंद, वरिष्ठ महाप्रबंधक बीके सिंह, महाप्रबंधक संजय चौहान समेत समिति के सदस्य मौजूद रहे।

विकास कायरें पर भी हुई चर्चा

बरेली स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में एक हजार करोड़ रुपये के कामों पर काम होना है। कमिश्नर आर रमेश कुमार ने स्मार्ट सिटी की बैठक में विकास कायरें पर भी चर्चा की। उन्होंने अहम प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। टेंडर प्रकिया को सरल बनाने को कहा। कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि पहले टेंडर प्रक्रिया दो से तीन महीने में पूरी होती थी, अब इन्हें 20 दिन के अंदर पूरा करना है।