=
बरेली(ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी को लेकर बरेलियंस ने जो सपने संजोए थे वह चार साल बाद भी पूरे नहीं हो सके हैं। इन सपनों को पूरा करने के लिए भले ही करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा हो, पर शहर में पानी से होने वाली परेशानी इस बरसात में भी पहले की तरह ही बरकरार रहने वाली है। इसकी वजह बनगें शहर में जहां-तहां निर्माणाधीन नाले और नालियां। इनका निर्माण यूं तो 15 जून तक पूरा करा लेना चाहिए था, पर अब तक अधिकांश नालों का निर्माण अधूरा है। इसके बाद भी नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी हैं कि बरसात से पहले नालों का निर्माण पूरा होने के दावे कर रहे हैं। अधिकारियों के इन दावों की हकीकत जानने केलिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने निर्माणाधीन नालों का रियलिटी चेक किया तो ऐसी तस्वीर सामने आई
सीन- एन : बदायूं रोड
बरसात में जलभराव की समस्या यूं तो शहर के हर हिस्से में रहती है, पर बदायूं रोड के आस-पास का इलाका इससे सबसे अधिक प्रभावित रहता है। बरसात अधिक होने पर यहां की कॉलोनियां जलमग्न हो जाती हैं। स्मार्ट सिटी के बजट से बदायूं रोड पर बड़ा नाला निर्माण शुरू होने से यहां के लोगों को उम्मीद जगी थी कि इस बरसात में उन्हें जलभवरा की समस्या से निजात मिल जाएगा, पर सडक़ के दोनों ओर नालों का निर्माण अब तक अधूरा होने से उनकी उम्मीद पर पानी फिरना तय है।
--------
सीन- टू = आनंद आश्रम रोड
बरसात के सीजन में कुछ देर की बारिश में आनंद आश्रम रोड और इससे लगा रामपुर गार्डन का एरिया जलमग्न हो जाता है। यहां ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने से घंटों पानी की निकासी नहीं हो पाती है। इस समस्या के समाधान के लिए स्मार्ट सिटी के बजट से आनंद आश्रम रोड किनारे बड़ा नाला बनाया जा रहा है। एक साल से अधिक का समय बीत जाने पर भी यहां नाला निर्माण पूरा नहीं हो सका है। नाला बनाने के लिए घरों के खोदाई होने से लोग पहले ही खासे परेशान हैं। अगर मानसून जल्दी सक्रिय हो जाता है तो इनकी परेशानी में और भी इजाफा होना तय है।
सीन - थ्री : मिशन रोड
शहर को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम चौकी चौराहा से पटेल चौक तक सडक़ की चौड़ाई भी बढ़ा रहा है और सडक़ के दोनों ओर नाला भी बना रहा है। यहां सडक़ का चौड़ीकरण और नाला निर्माण कार्य बीते वर्ष में शुरू कर दिया गया, पर एक साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो सडक़ चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो सकता है और न ही नाला निर्माण कार्य। नाला निर्माण में बरती जा रही लापरवाही से यहां कारोबारी बेहद परेशान हैं। दुकानों के सामने कहीं खोदाई तो कहीं नाले का निर्माण होने से उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वर्जन
स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन नालों का कार्य बरसात से पहले पूरा कर लिया जाएगा। नालों का लिंक जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। जलभराव को लेकर भी टीम पूरी तरह अलर्ट है।
-भूपेश कुमार सिंह, जीएम बीएससीएल
-----------------------
स्मार्ट सिटी से जुड़ा डाटा
63- टोटल प्रोजेक्ट
939.93 - करोड़ कुल लागत
20- प्रोजेक्ट अब तक कंप्लीट
200.96 - करोड़ रुपया हुआ खर्च