- लोहिया ग्रीन्स में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को समाजवादी आवास योजना में किया शामिल

- समाजवादी आवास योजना के लिए करीब 24 दिन गुजरने के बाद भी अभी तक महज 15 रजिस्ट्रेशन

BAREILLY: रामगंगा आवासीय योजना के दागदार दामन का साया समाजवादी आवास योजना पर भी पड़ता नजर आ रहा है। बीडीए की कारगुजारियों से वाकिफ शहरवासी बीडीए की योजनाओं से कतराने लगे हैं। इसका सबूत है ब् माह में ही फेल होने वाली लोहिया ग्रीन्स और ख्ब् दिन से हो रहे समाजवादी आवास योजना में हुए क्भ् रजिस्ट्रेशन। सूत्रों के मुताबिक बीडीए की ओर से पिछले करीब क्0 वर्षों से रामगंगा आवास का आवंटन न होने से शहरवासी बीडीए के प्रोजेक्ट्स से कतराने लगे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी समाजवादी आवासीय योजना पर रामगंगा आवासीय योजना का साया मंडरा रहा है।

उम्मीद से कम हुई फॉर्म बिक्री

समाजवादी आवास योजना के लिए महज ख्भ्0 फॉर्म ही बिके हैं। लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि फॉर्म बिक्री ही लास्ट डेट यानि ब् जून तक करीब भ् सौ फॉर्म बिक जाएंगे। वहीं अभी तक करीब सौ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो जाने चाहिए थे।

क्0 साल बाद मिला इंतजार

वर्ष ख्00म् में रामगंगा आवासीय योजना का जोर शोर के साथ शुभारंभ हुआ था। जिसमें रामगंगा के आस पास बसे हुए करीब ब् गावों के किसानों की जमीन पर डेढ़ हजार मकान बनाए गए। लेकिन प्रशासन और किसानों में तनातनी के चलते भवन स्वामियों को भवन आवंटित नहीं किए जा सके। ऐसे में क्0 वर्षो से आवंटन की राह देख रहे आवंटियों आक्रोश है। जिसका सीधा प्रभाव बीडीए की अन्य योजनाओं पर पड़ रहा है।

निजी जमीन पर बनेंगे आवास

अधिकारियों के मुताबिक बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा समाजवादी आवास योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले दो मंजिला मकानों का निर्माण प्राधिकरण की जमीन पर ही किया जाएगा। ताकि भवन निर्माण होते ही रजिस्ट्रेशन कराने वाले को को सौंप दिए जाए। बीडीए की ओर से रामगंगा नगर के समीप ही समाजवादी आवास बनाए जाएंगे।

यह है योजना

मध्यम परिवारों के लिए एक अदद छत मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों समाजवादी आवास योजना का शुभारंभ किया गया। योजना के अंतर्गत प्रदेश भर के सभी प्राधिकरणों द्वारा क् लाख आवासों की बुनियाद रखी जानी है। बीडीए द्वारा रामगंगा कॉलोनी के पास करीब ख्8म् आवास बनाने का लक्ष्य है। जिसमें क्भ् से ख्भ् लाख रुपए तक के 7भ् वर्ग मीटर में ड्यूप्लेक्स भवन बनाए जाएंगे।

यह रहेंगी सुविधाएं -

पार्किंग

पार्क

कम्युनिटी सेंटर

शॉपिंग कॉम्पलेक्स

स्कूल

जॉगिंग ट्रैक

साइकिल ट्रैक

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट

अपनी वाटर सप्लाई

सुरक्षा के इंतजाम

लोहिया ग्रीन आवासीय योजना के अंतर्गत क्म् फ्लैट्स की बुकिंग हुई थी। जिन्हें समाजवादी आवास योजना में शामिल कर लिया गया है। अभी तक करीब फ् सौ फार्म की बिक्री हुई है और क्भ् रजिस्ट्रेशन हुए हैं। समाजवादी आवास प्राधिकरण की जमीन पर ही बनाए जाएंगे।

गरिमा सिंह, सचिव, बीडीए