बरेली (ब्यूरी)। स्मैक तस्करी के लिए बदनाम हो चुके जिले में लगातार कड़ी कार्रवाई के बाद ाी तस्करों के हौसले बुलंद हैं। जिले की पुलिस लगातार तस्करों को गिर तार करने के साथ ही तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस बीते एक वर्ष में 400 से ज्यादा स्मैक और अफीम तस्करों को गिर तार कर जेल ोज चुकी है। साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सफेमा के तहत फ्रीज कर चुकी है। इसके बाद ाी ये लोग बिना ाय के धंधे में जुटे हैं। पढेरा के ड्रग माफिया शहीद ाां के जेल जाने के बाद उसके साले अशफाक ने स्मैक तस्करी का पूरा धंधा सं ााल लिया है। सोमवार की रात गिर तार दोनों तस्करों ने अशफाक से ही स्मैक ारीदने की बात कबूल की है।


स्मैक संग दो अरेस्ट
बरेली: पढेरा का ड्रग माफिया शहीद खां उर्फ छोटे के साले अशफाक के दो गुर्गे स्मैक की खेप संग मीरगंज पुलिस ने दबोच लिए। उनके पास से 358 ग्राम स्मैक, 2.8 लाख रुपए, मोबाइल व कार बरामद की है। दोनों तस्कर शामली के रहने वाले हैं, जिसमें मोह मद साबिर कैराना के बसेड़ा गांव तथा मुर्सलीन झिझाना के मनसुरा गांव का रहने वाला है। एनडीपीएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है.मीरगंज पुलिस को सोमवार देर रात बरेली की ओर से एक कार में दो तस्करों के आने की सूचना मिली।


घेराबंदी कर रोकी कार
सूचना मिलते ही पुलिस ने सिंधौली चौराहे पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक एक्सयूवी कार आई तो चालक ने पुलिस को दे ाकर कार को घुमाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कार रोक ली और कार सवार दोनों युवकों से पूछताछ की। एक ने अपना नाम मो। शाबिर व दूसरे ने मुर्सलीन बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो मो। शाबिर के पास से 253 ग्राम स्मैक, मोबाइल फोन व 2700 रुपये बरामद हुए। जबकि मुर्सलीन के पास से 105 ग्राम स्मैक, 1200 रुपए व मोबाइल फोन बरामद हुआ। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी से दो लाख पांच हजार रुपए बरामद हुए। पूछताछ में तस्करों ने ड्रग माफिया शहीद खां उर्फ छोटे के साले अशफाक से स्मैक खरीदने की बात कबूली। इंस्पेक्टर मीरगंज दयाशंकर ने बताया कि दोनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। मुकदमे में ठिरिया निजावत खां का रहने वाला तस्कर अशफाक को भी वांछित किया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

गैंगस्टर में निरुद्ध है साबिर
पूछताछ में साबिर ने कबूला कि अशफाक से दोनों लंबे समय से स्मैक ारीद रहे थे। शहर के अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर अशफाक स्मैक की ोप देता था। पुलिस ने उसके बारे में शामली से जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपित गैंगस्टर में निरुद्ध है। उस पर हत्या का प्रयास, एनडीपीएस, चोरी समेत पांच मुकदमे दर्ज हैं।

व्हाट््सएप कॉल से करता था बात
गैंगस्टर में निरुद्ध होने के बाद तस्कर को फोन सर्विलांस पर लगे होने का डर था। लिहाजा, फोन कॉल के जरिए कही वह फंस न जाए, इससे जब भी वह सप्लाई लेने के लिए बरेली आता तो व्हाट््सएप कॉल पर ही बात करता। तस्कर अशफाक भी पहले से तय स्थान नहीं बताता था। वह अचानक जगह बताता फिर वहीं से स्मैक उठा रुपये रखकर चले जाने की बात कहता। सप्लाई उठते ही वह रुपये लेकर चला जाता था।


अशफाक की तीन मंजिला इमारत पर चल चुका है बुलडोजर
ड्रग माफिया शहीद खां उर्फ छोटे के जेल जाने के बाद उसके पूरे कुनबे के साथ रिश्तेदारों पर भी शिकंजा कस दिया। सभी के स्मैक तस्करी में ही लिप्त होने की बात सामने आई थी। इसी बीच पता चला कि तस्कर का साला अशफाक भी तस्करी में लिप्त है। वह गांव का पूर्व प्रधान रह चुका है। कैंट की आला हजरत कॉलोनी में उसकी तीन मंजिला आलीशान कोठी है। बिना अनुमति निर्माण पर बीडीए ने उसके तीन मंजिला मकान पर 24 दिसंबर को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया था। अशफाक एनडीपीएस में ही तीन बार दिल्ली से जेल जा चुका है। पता चला है कि जीजा छोटे खां के जेल जाने के बाद उसने पूरा काम संभाल रखा है। अब वांछित होने के बाद वह भी घिर गया है।

फैक्ट एंड फिगर
02 स्मैक तस्कर आए गिर त में
358 ग्राम स्मैक हुई बरामद
2.9 लाख रुपए भी किए गए बरामद
05 मुकदमे एक पर व दूसरे पर एक मुकदमा दर्ज


मीरगंज के दो तस्करों की जमानत खारिज
स्मैक बरामदगी के एक मामले में स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को दो आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। बीते सात अप्रैल को मीरगंज पुलिस ने नल नगरिया तिराहे से गुलडिय़ा निवासी मो। उमर उर्फ हक्कल को गिर तार किया था। उसके कब्जे से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित हक्कल ने पुलिस को बताया कि वह गांव के ही अब्दुल नबी व शान से स्मैक खरीद कर रामपुर में बेचता है। मंगलवार को जेल में बंद अब्दुल नबी व हक्कल की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। विशेष लोक अभियोजक अमित बिसारिया ने जमानत अर्जी का विरोध किया। स्पेशल जज एनडीपीएस कोर्ट प्रणविजय सिंह ने दोनों आरोपितों की जमानत अर्जी नामंजूर कर दी।


स्मैक तस्कर उस्मान व रेहाना की 16 करोड़ की संपत्ति पर नोटिस चस्पा
फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के कु यात स्मैक तस्कर और हिस्ट्रीशीटर उस्मान और उसकी पत्नी रेहाना के नाम करोड़ों की संपत्ति पर मंगलवार शाम पुलिस ने ढोल नंगाड़े के साथ कुर्की नोटिस चस्पा करके संपत्ति को खुर्द बुर्द न करने की चेतावनी दी है।
कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी ड्रग्स माफिया और हिस्ट्रीशीटर उस्मान खान और उसकी पत्नी रेहाना ने स्मैक तस्करी करके करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित कर ली है। ड्रग्स माफिया ने अपने साथ ही पत्नी रेहाना, बेटे फैजान उर्फ राजा के नाम पर करोड़ की संपत्ति ारीद ली। थाना प्रभारी संजय सिंह के मुताबिक मोहल्ला अंसारी कपड़ा बाजार में एक अलीशान कोठी, लोधीनगर चौराहे के पास 16 दुकानें, हाईवे चौराहे के पास वर्कशॉप और करीब 11 बीघा जमीन, माली मोहल्ला में दो आवासीय प्लॉट, रहपुरा जागीर और ठिरिया खेतल में कृषि भूमि के अलावा 21 जगह संपत्ति है। दो संपत्ति थाना सीबीगंज में है। सभी संपत्ति का पीडब्ल्यूडी ने करीब 16 करोड़ का मूल्यांकन किया है। जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार शाम को पुलिस ने दोनों तस्करों की संपत्ति पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया। साथ ही माइक से लोगों बता दिया कि कोई भी इस संपत्ति न खरीदे और न ही खुर्द बुर्द करे।