बरेली (ब्यूरो)। फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस की सख्ती और लगातार कार्रवाई के बाद भी स्मैक तस्करों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम है। कस्बे के बड़े तस्कर या तो अरेस्ट कर पुलिस ने जेल भेज दिए हैं या फिर वे फरार चल रहे हैं। लेकिन, स्मैक तस्करी बदस्तूर जारी है। अब तस्कर अपने गुर्गों से डील कराकर तस्करी कर रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने चिटौली अंडर पास के पास से एक तस्कर को 30 ग्राम स्मैक के साथ अरेस्ट कर जेल भेजा है। वह बाहर से आने वाले तस्कर को स्मैक का सैंपल दिखाकर डील करने आया था। लेकिन, उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

30 ग्राम स्मैक हुई बरामद
जानकारी के अनुसार, फतेहगंज थाना पुलिस को सोमवार को मुखबिर ने सूचना दी कि चितौली अंडरपास के नजदीक कस्बे का एक स्मैक तस्कर स्मैक की खेप लेकर खड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंडरपास के नजदीक खड़े एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिलशाद हुसैन निवासी कस्बा के मोहल्ला अंसारी वार्ड सात बताया।

कई वर्ष से कर रहा है धंधा
पूछताछ के दौरान पकड़े गए स्मैक तस्कर दिलशाद ने बताया कि वह कई वर्षों से स्मैक की तस्करी कर रहा है। लेकिन कभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया। वह बड़े तस्कर के लिए काम करता है। सोमवार को वह बाहर से आने वाले किसी तस्कर का चितौली अंडरपास के नजदीक इंतजार कर रहा था। यह स्मैक बड़ी डील करने के लिए बाहर से आने वाले स्मैक तस्कर को सैंपल के तौर पर थी। लेकिन, उसके आने से पहले ही पकड़ा गया।

कई तस्करों के बताए नाम
पकड़े गए स्मैक तस्कर दिलशाद ने कस्बे के कई तस्करों के नाम पूछताछ के दौरान पुलिस को बताए। जिसके बाद पुलिस ने बताए गए तस्करों को पकडऩे के लिए कस्बे में दबिश दी। लेकिन पुलिस के हत्थे कोई नहीं चढ़ सका। पुलिस के आने से पहले ही सीाी फरार हो गए।

कई तस्करों पर कार्रवाई की तैयारी
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सख्ती के बाद भी तस्करों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन कहीं न कहीं अफीम और स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। कहा कि जल्द ही कई और तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है।

फैक्ट एंड फिगर
450 से ज्यादा स्मैक तस्कर हो चुके हैं अरेस्ट
250 से ज्यादा अफीम तस्करों को भी भेजा जा चुका है जेल
150 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति तस्करों की जा चुकी है फ्रीज
30 करोड़ कीमत के ध्वस्त कराए जा चुके हैं भवन

वर्जन
फतेहगंज पुलिस ने एक तस्कर को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज है। उसने कई और तस्करों के नाम बताए हैं। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात