बरेली(ब्यूरो)। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने थर्सडे को कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने सडक़ों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों में प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आईजीआरएस की शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
हर घर लगाएं तिरंगा
मंडलायुक्त ने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसे सफल बनाने, झंडे की उपलब्धता एवं फ्लैग कोड का अनुपालन करते हुए सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, दुकानों, घरों आदि स्थानों पर झंडा नियमानुसार फहराया जाए।
पौधरोपण का लक्ष्य करें पूरा
पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा किया जाए। जो भी पौधरोपण किया गया है उनकी जियो टैगिंग कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। जिन जनपदों में अमृत सरोवर के अंतर्गत तालाबों के लिए अभी तक भूमि चयनित नहीं हुई है, शीघ्र भूमि चयनित कर अमृत सरोवर बनाए जाने के निर्देश दिए।
बूस्टर डोज कराएं उपलब्ध
एडी हेल्थ को कमिश्नर ने निर्देश दिए कि बूस्टर डोज वैक्सीन की मंडल के जनपदों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि जो परियोजना स्वीकृत है। साथ ही धनराशि होते हुए भी अभी तक कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। उन कार्यदायी संस्थाओं से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य जनपदों में हो रहे हैं उन कार्यों को समयांतर्गत पूरा कर संबंधित को हैंडओवर किया जाए।
कराएं पंजीकरण
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि प्रत्येक निर्माण कार्यदायी संस्था का उत्तरदायित्व है कि अपने कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्य स्थल का पंजीयन कराएं। उपकर कटौती का विवरण श्रम विभाग द्वारा दी गई लॉगिन आईडी पर फीड कराएं। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत शाहजहांपुर में प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि स्कूलों में कराए जा रहे कार्यों में तेजी लाई जाए।
काम में लाएं तेजी
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ओवर हैड टैंक के लिए अभी तक भूमि चयनित नहीं हुई है। साथ ही भूमि चयनित करने के लिए सीडीओ को निर्देश दिए। उन्होंने बदायूं की भूमि व डीपीआर की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक सामाजिक वानिकी विजय सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गंगाराम, सीडीओ पीलीभीत धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीओ शाहजहांपुर श्याम बहादुर सिंह, सीडीओ बदायूं ऋषि राज, एडी हेल्थ, उप निदेशक पंचायत सहित अन्य संबंधित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।