हाईकोर्ट के आदेश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बंद कराया
एक्सईएन को दिए मेनगेट के आगे दीवार खड़ी किए जाने के निर्देश
BAREILLY:
पिछले साल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बंद होने का झटका झेलने वाले नगर निगम को नए साल पर स्लॉटर हाउस के बंद होने का भी करंट लगा है। हाईकोर्ट के आदेश पर अब मोहनपुर ठिरिया स्थित स्लॉटर हाउस के गेट पर भी ताले पड़ गए हैं। पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की आपत्ति पर कोर्ट ने स्लॉटर हाउस को बंद कराए जाने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद थर्सडे को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु ने स्लॉटर हाउस को बंद कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए। साथ ही इसकी जानकारी मेयर, नगर आयुक्त और प्रशासन को कर दी है।
म् महीने से था तालेबंदी का खतरा
स्लॉटर हाउस पर तालेबंदी का खतरा पिछले म् महीनों से मंडरा रहा था। जुलाई ख्0क्ब् में पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड, पीसीबी की टीम ने स्लॉटर हाउस का इंस्पेक्शन कर इसमें कई खामियां पाई। पीसीबी ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को नोटिस भेजकर स्लॉटर हाउस से पैदा हो रहे वेस्ट को प्रॉपर डिस्पोज किए जाने और वहां जरूरी मानकों को पूरा किए जाने के लिए कहा था। साथ ही ऐसा न होने पर स्लॉटर हाउस को बंद कराए जाने के लिए चेताया था। ऐसा जिसके बाद निगम ने म् महीनों में स्लॉटर हाउस के एनिमल वेस्ट को डिस्पोज व अन्य मानकों को पूरा करने का भरोसा दिलाया था।
बंद गेट के आगे खड़ी होगी दीवार
स्लॉटर हाउस के दरवाजे सिर्फ ताले से ही बंद न रहेंगे, बल्कि बंद दरवाजों के आगे एक मजबूत दीवार भी खड़ी की जाएगी। जिससे कोर्ट के आदेश की अवमानना न हो सके। साथ ही स्लॉटर हाउस के बंद होने के बावजूद चोरी छुपे जानवरों की कटान को रोका जा सके। इससे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की तर्ज पर ही स्लॉटर हाउस के भी लंबे अर्से के लिए बंद होने की आशंका बढ़ गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश के बाद नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने भी स्लॉटर हाउस को बंद किए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
--------------------
पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की आपत्ति पर हाईकोर्ट ने स्लॉटर हाउस को बंद किए जाने के आदेश दिए थे। पीसीबी की आपत्तियों को दूर करने की समय सीमा खत्म हो जाने से स्लॉटर हाउस को बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। मेनगेट के आगे दीवार खड़ी करने को निर्माण विभाग के एक्सईएन से कह दिया गया है। - डॉ। एसपीएस सिंधु, नगर स्वास्थ्य अधिकारी