(बरेली ब्यूरो)। पटेल चौक पर बन रहे स्काई वॉक का कार्य काफी समय से पेंडिंग पड़ा हुआ था। कभी स्पेस न मिलने के कारण तो कभी आई हॉस्पिटल और पैट्रोल पंप के बीच में आने के चलते कार्य शुरू होने के बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ सका था। फ्राइडे को स्मार्ट सिटी टीम द्वारा पटेल चौक पर मार्किंग की गई। टीम की मानें तो सैटरडे से खुदाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके निर्माण में 10 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

किया निरीक्षण
शहर के पटेल चौराहे पर स्मार्ट सिटी के द्वारा स्काई वॉक बनाने की योजना लंबे समय से चल रही है। इसके लिए कहां पर सीढिय़ां, एस्केलेटर व लिफ्ट लगाई जाएगी तथा पोल डिवाइडर किस स्थान पर होंगे, इसको लेकर स्मार्ट सिटी की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।

सैटरडे से होगी खुदाई
इसके तैयार होने के बाद इस पर बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। स्काई वॉक में लोग गुजरते हुए खाने-पीने का सामान खरीद सकें, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही स्काई वॉक पर लाइट का भी इंतजाम किया जाएगा। कैमरों से इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी। स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता भूपेश कुमार सिंह ने बताया कि कल से खुदाई का कार्य शुरू किया जा सकता है। मार्च 2023 तक काम पूरा हो जाएगा। टीम में एई सुशील सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

लगाई जाएगी मूर्ति
नगर निगम की मानें तो शहर के मुख्य चौराहों में से एक पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक की मूर्ति 15 अगस्त 1983 को लगाई गई थी। अब इस चौक पर स्काई वॉक बनाकर इसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसके लिए यहां पर सरदार पटेल की भव्य मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के जिम्मेदारों की मानें तो कार्य को तेजी से किया जाए, इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैैं ताकि जनता को जल्द ही सुविधा मिल सके।