फैक्ट एंड फिगर
06 जनवरी 2023 तक पूरा करने का है लक्ष्य
11.34 करोड़ से हो रहा निर्माण कार्य
18 प्रतिशत कार्य ही हुआ है पूरा
04 माह में कैसे होगा पूरा
15 अप्रैल को शुरू हुआ था कार्य

बरेली(ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी के कार्यो की धीमी रफ्तार के कारण पब्लिक को अपेक्षाकृत देरी से स्काई वॉक की सुविधा मिल सकती है। क्योंकि बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराए जा रहे कार्य को बहुत ही सुस्त तरह से किया जा रहा है। रुक-रुककर हो रहे स्काई वॉक के कार्य के कारण पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार स्काई वॉक निर्माण में तेजी लाने का नाम नहीं ले रहे हैैं। स्मार्ट सिटी को स्काई वॉक निर्माण कार्य जनवरी तक पूरा करना है, जिसमें अब तक मात्र 18 प्रतिशत कार्य ही किया जा सका है। लेकिन, इन सबके बाद भी अधिकारी कार्य को समय पर पूरा करने का दावा कर रहे हैं।

पड़ा था कार्य पेंडिंग
पटेल चौक पर बन रहे स्काई वॉक का कार्य काफी समय से पेंडिंग पड़ा हुआ था। कभी स्पेस न मिलने के कारण तो कभी किसी अन्य कारण यह रफ्तार नहीं पकड़ सका। नगर निगम से प्राप्त आंकड़ों को माने तो पता चलेगा कि पटेल चौक पर बनाए जा रहे स्काई वॉक का कार्य 11 करोड़ 34 लाख रुपए से किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य 15 अप्रैल 2022 को शुरू किया गया था, साथ ही इसके कंप्लीट करने की डेट छह जनवरी 2023 तय की गई हैैं। लेकिन, लंबे समय से रुक-रुककर हो रहे निर्माण कार्य से पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड पर तीनों तरफ बेरिकेंिडंग लगा दी गई है, जिससे ट्रैफिक मैनेज नहीं हो पा रहा है। लेकिन, इस रफ्तार से हो रहे निर्माण से कार्य समय पर पूरा होने पर संशय दिख रहा है। हालांकि धीमी रफ्तार से कार्य होने के बाद भी अधिकारी समय पर कार्य पूरा करने का दावा कर रहे हैैं। निर्माण के नाम पर चौराहे के चारों ओर बेरिकेडिंग लगाकर छोड़ दी गई है।

चार माह में कैसे पूरा होगा निर्माण
स्मार्ट सिटी के अधिकारी भले ही कार्य को समय पर पूरा करने का दावा कर रहे हों। लेकिन, सच्चाई इससे जुदा है। क्योंकि निगम के आंकड़ों के अनुसार अब तक मात्र 18 प्रतिशत कार्य ही पूरा किया गया है। ऐसे में मात्र चार माह के भीतर स्काई वॉक तैयार करना स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के लिए चुनौती साबित होगा।
धीमी रफ्तार के कारण अभी तक मात्र नेत्र चिकित्सालय का गेट पीछे करने का कार्य ही हो पाया है। इसके साथ ही चौपुला रोड की तरफ खुदाई का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही नगर निगम रोड की ओर बेरिकेडिंग लगा दी गई हैैं।