- आबकारी विभाग ने थाना प्रेम नगर के माधोबाड़ी स्थित गोदाम में बरामद की तस्करी की शराब
BAREILLY:
होली पर पार्टी का रंग जमाने के लिए शराब की तस्करी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। होली पर अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी। ट्यूजडे को थाना प्रेमनगर के माधोबाड़ी में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर गोदाम से म्क् पेटी हरियाणा से तस्करी की हुई अंग्रेजी शराब पकड़ी। आबकारी अधिकारी आनंद शंकर राय के मुताबिक होली पर खपत और मुनाफे के लिए तस्करों की ओर से शराब शहर में लाई गई थी। जो कि मुखबिर द्वारा मिली सटीक जानकारी के आधार पर प्रेमनगर थाने की पुलिस के साथ मिलकर दबिश आबकारी विभाग ने अवैध शराब को पकड़ा। इस बाबत गोदाम के मालिक चेतन के खिलाफ आईपीसी समेत एक्साइज एक्ट की धारा म्0 के तहत कार्रवाई की गई है।
पकड़ में नहीं आए तस्कर
प्रेमनगर में बरामद अवैध शराब के तस्करों को आबकारी विभाग की टीम पकड़ने में असफल रही। सूचना के बावजूद मौके पर लाव लश्कर के साथ पहुंची टीम को केवल अवैध शराब की पेटियां हाथ लगी। आबकारी विभाग की ओर से गठित की गई टीम के इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव, प्रगल्भ लवानिया और कुंवर पाल सिंह ने बताया कि शराब की पेटियों को कट्टों में लपेटकर गोदाम में रखा गया था। जिसे कब्जे में ले लिया गया। तस्करों के गिरोह का पता नहीं चल सका है। इसलिए गोदाम के मालिक चेतन को संभावित आरोपी के तौर पर गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर कुंवर पाल सिंह ने बताया कि शहर में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह की ओर से तस्करी की जा रही है। यह लोग काफी शातिर किस्म के होते हैं। पकड़े जाने की सूचना मिलने पर ही माल को छोड़कर फरार हो जाते हैं। दूसरी ओर इनका ठिकाना ट्रक स्टैंड के पास होता है। ताकि बिना किसी की निगाह में आए आसानी से शराब की तस्करी को अंजाम दिया जा सके।