(बरेली ब्यूरो)। शहर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मेंं फ्राइडे को वहां एडमिट पेशेंट को ब्लड दिलाने के नाम पर छह हजार रुपए ठग लिए गए। अस्पताल परिसर में घूम रहे एक युवक ने मरीज के स्वजन से चार यूनिट ब्लड दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपये तय किए। मरीज के स्वजन ने उसे छह हजार रुपये दिए तो वह वहां से फरार हो गया। पीडि़तों ने कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शहर में छोटी बमनपुरी के निवासी राजीव रस्तोगी की तबीयत खराब होने पर स्वजन बुधवार शाम पांच बजे उन्हें जिला अस्पताल लाए। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। गुरुवार को जब डाक्टर ने मरीज की जांच की तो शरीर में खून की कमी बताकर चार यूनिट खून का इंतजाम करने को कहा। वह इंतजाम में लगे थे, तभी एक युवक ने रक्त का इंतजाम करने में मदद का आश्वासन दिया। उसने कहा कि चार यूनिट रक्त के लिए दस हजार रुपये की मांग की। इस पर मरीज के तीमारदारों ने छह हजार रुपये उसे दे दिए। इसके बाद से आरोपी युवक फरार हो गया।

वर्जन

जिला अस्पताल में युवक से रुपये ठगने के मामले की जानकारी हुई थी। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ङ्क्षहमाशु निगम, इंस्पेक्टर, कोतवाली