बरेली(ब्यूरो)। अगर आप कहीं बाहर ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं तो बहुत सावधान रहिएगा। बड़ा लालच देने वाली फोन कॉल्स या फिर ऐसे किसी एडवर्टाइजमेंट के चक्कर में आना आपके लिए काफी रिस्की हो सकता है। ऐसे ही एक गैंग का खुलासा फ्राईडे को एसटीएफ ने किया। टीम ने गैंग के छह लोगों को अरेस्ट किया है।

डेटा करते थे हैक
पूछताछ में पता चला है कि आरोपित होटल, रिजॉट्र्स, कार एजेंसीज, सोसायटीज आदि के डेटा हैक कर लेते थे। उस के बाद फर्जी कॉलसेंटर के माध्यम से उन फोन नंबर्स पर कॉल कर लोगों को कॉल करवाते थे। कॉल पर लकी ड्रॉ में नाम आने पर फ्री हॉलीडे वाउचर, मूवी टिकट व होटल्स में लंच अरेंज कराने का लालच देते थे। उसके बाद आयोजन में आए हुए लोगों को फर्जी वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न प्रतिष्ठित होटल्स से अनुबंध होने के कूटरचित दस्तावेज दिखाते और सस्ते हॉलीडे पैकेज देने के नाम पर ठगी करते।

टीम हुई एक्टिव
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ विशाल विक्रम ङ्क्षसह के अनुसार विभिन्न कार एजेंसी, बिजनेसमैन, सोसाइटी, होटल, रेस्टोरेंट आदि से अनाधिकृत तरीके से लोगों का डेटा प्राप्त कर फर्जी वेबसाइट व फर्जी कंपनियों के माध्यम से प्रतिष्ठित होटलों में सस्ते हालीडे पैकज देने के नाम पर ठगी के संगठित गिरोह के बारे में जानकारी मिल रही थी। इसके बाद एसटीएफ सक्रिय हुई। सूचना मिली कि गिरोह बरेली के पीलीभीत रोड स्थित स्काई लार्क होटल में आरोपित आयोजन कर लोगों से ठगी के फिराक में हैं। आयोजन में बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व पीलीभीत के लोगों को बुलाया गया था। तय इनपुट पर टीम पहुंची और छह आरोपितों दीपक कुमार कुशवाहा, अतुल कुमार मौर्य, रतीश ङ्क्षसह, मो। रहमतुल्ला, संतोष कुमार व शमशेर आलम को गिरफ्तार कर लिया। आठ आरोपित सविता नागपाल, अमित कुमार, राहुल दीक्षित, आनंद कुमार, रवि कुमार राजपूत, मेघना, हिमांशु, चंदन तिवारी भाग निकले। आरोपितों के पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस, लैपटाप व कूटरचित दस्तावेज बरामद किये गये। आरोपित दीपक कुमार कुशवाहा खुद को लाइमवुड हास्पिटलिटी एंड हालीडेज का एडमिन मैनेजर बताता, जबकि अतुल कुमार मौर्य कंपनी का सेल्स मैनेजर बताता। गिरफ्तार आरोपितों को बारादरी पुलिस ने जेल भेज दिया।
------------------------