बरेली (ब्यूरो). सर, पति शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करता है। अप्राकृतिक कृत्य करता है। शादी के बाद से परिवार टूटने के डर से सब कुछ सहती रही। बर्दाश्त नहीं हुआ तो विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया और भुता थाने में उसके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया। यह बातें एसएसपी ऑफिस पहुंची भुता थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने कही। एसएसपी ने न्याय का आश्वासन दिया है।
बेटी को भी नहीं अपना रहा
भुता थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गुरुवार को एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में पति पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने बताया कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक रूप से संबंध बनाता है और विरोध करने उसके साथ मारपीट करता है। उसे तेज धूप में मुर्गा बनाकर उसके ऊपर ईंटें रखकर खूब हंसता है और ससुराल पक्ष के लोग भी उसका साथ देते हैं। बताया कि 2018 में शादी के बाद से उसने एक पुत्री को जन्म दिया, लेकिन पति उसकी बेटी को भी नहीं अपनाता है। कई बार पंचायत हुई लेकिन बात नहीं बनी। एक बार महिला थाने में समझौता होने के बाद भी पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 25 मई को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और बाद में भुता थाने में उसके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने उसे न्याय का आश्वासन दिया है।