-लॉकडाउन के बाद से रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस में रजिस्ट्रेशन की बढ़ी संख्या

-इंप्लॉयमेंट ऑफिस की तरफ से कराया जा रहा ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन

वर्ष 2020-2021 में 16,407 कैंडिडेट्स को मिली जॉब

जिला रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स सिलेक्ट

बरेली- 24,142 8,041

शाहजहांपुर 14,800 2,675

पीलीभीत 5,368 1,546

बदायूं 12,060 4,145

सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार

आयु वर्ग शहरी ग्रामीण टोटल

0-19 6789 6389 13180

20-29 18485 9331 27816

30-39 13485 7998 21479

40-49 1527 1961 3488

50-60 365 289 654

टोटल 40647 25970 66617

शिक्षावार विवरण

8761-हाईस्कूल से कम

10061-हाईस्कूल

20377-इंटरमीडिएट

18451-स्नातक

8967-स्नातकोत्तर

बरेली: कोरोना संक्रमण के चलते जहां लोगों के बिजनेस पर इफेक्ट पड़ा तो कई लोग बेरोजगार भी हुए। ऐसे सभी बेरोजगार अब जॉब की तलाश में भटक रहे हैं और इंप्लॉयमेंट ऑफिस में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि जो बेरोजगार जॉब पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं उसमें युवा ही नहीं सीनियर सिटीजन भी शामिल हैं। यानि कहा जाए रिटायरमेंट की उम्र में भी लोगों को जॉब की तलाश है। रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस के आंकड़ों पर गौर करें तो बरेली के ही 650 से अधिक सीनियर सिटीजन ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि कई ऐसे युवा है जो रोजगार मेले आदि की जानकारी लेने के लिए भी ऑफिस तक पहुंच रहे हैं।

करा रहे रजिस्ट्रेशन

कोरोना संक्रमण के चलते बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हुई है। रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस के आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष मंडल में 56,370 कैंडिडेट्स ने रोजगार के लिए आवेदन किया, जिसमें से रोजगार मेलों में चयनित 16,107 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू और उनकी योग्यता के के बेसेस पर जॉब मिली।

ऑनलाइन मेले का हो रहा आयोजन

रीजनल इंप्लायमेंट ऑफिस की तरफ से ऑफलाइन रोजगार मेला का आयोजन होता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अभी ऑफलाइन रोजगार मेलों का आयोजन बंद चल रहा है। लेकिन इस बीच ऑनलाइन रोजगार मेला का समय-समय पर आयोजन किया जा रहा है। अभी तक रोजगार ऑफिस की तरफ से जून माह में भी दो ऑनलाइन रोजगार मेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें कैंडिडेट्स को इंटरव्यू बेसेस पर जॉब मिली।

नियोक्ताओं से मांगी जा रही डिटेल्स

इम्प्लॉयमेंट ऑफिस की तरफ से नियोक्ताओं के यहां रिक्त पदों की भी डिटेल्स मांगी जाती है। ताकि वह जो भी रिक्त पद पर सिलेक्शन करें उसमें इप्लॉयमेंट ऑफिस में रजिस्टर्ड कैंडिडेट़्स का हो। इसके लिए भी ऑफिस की तरफ से प्रयास किए जाते हैं। कई नियोक्ता वेबसाइट पर रिक्तियों को रजिस्टर्ड कर जॉब फेयर का भी शामिल होते हैं।

कोरोना संक्रमण के चलते अभी ऑफलाइन जॉब फेयर नहीं लगाया जा रहा है। अभी ऑनलाइन जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। निर्देश मिलते ही जॉब फेयर ऑफलाइन भी कराएंगे औटर रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को अधिक से अधिक सेवायोजित करने का प्रयास किया जाएगा।

त्रिभुवन सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस बरेली